पाकिस्तान में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो सैनिकों की भी मौत

पाकिस्तान में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो सैनिकों की भी मौत

पेशावर। अफगानिस्तान की सीमा से लगे पाकिस्तान के अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में सैनिकों और आतंकवादियों के बीच हुईं दो भीषण मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। इस दौरान दो सैनिकों की भी मौत हो गई। पाकिस्तान की सेना ने यह जानकारी दी। 

सेना की मीडिया शाखा इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) ने एक बयान में कहा, ‘‘मुठभेड़ सोमवार को अफगानिस्तान की सीमा से लगे उत्तरी और दक्षिणी वजीरिस्तान जिलों में हुई, जिसमें दो सैनिक भी मारे गए।’’ पहली मुठभेड़ दक्षिण वजीरिस्तान जिले के अस्मान मुंजा इलाके में हुई जिसमें सैनिकों ने एक आतंकवादी को मार गिराया जबकि दूसरा घायल हो गया।

 सेना के बयान में कहा गया कि मुठभेड़ में एक सैनिक की भी जान गई। दूसरी मुठभेड़ उत्तरी वजीरिस्तान जिले के मीरान शाह इलाके में हुई जिसमें एक आतंकवादी मारा गया। इस मुठभेड़ में भी एक सैनिक की मौत हुई। किसी भी आतंकी समूह ने अभी तक घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है।

ये भी पढ़ें:- Israel-Hamas War: इज़राइल-हमास संकट जारी, मिस्र के लिए क्या है खतरा?

ताजा समाचार