Brussels Shooting: ब्रसेल्स में स्वीडन के दो फुटबॉल प्रशंसकों की हत्या का आरोपी संदिग्ध मारा गया, हथियार को भी बरामद
ब्रसेल्स। ब्रुसेल्स में सोमवार की रात अंधाधुंध गोलीबारी करके दो स्वीडिश नागरिकों की जान लेने के आरोपी एक संदिग्ध चरमपंथी पुलिस की गोलियों से मारा गया है और माना जाता है कि पुलिस ने उस व्यक्ति द्वारा प्रयुक्त हथियार को भी बरामद कर लिया है। बेल्जियम के आंतरिक मामलों के मंत्री एनेलिस वर्लिंडेन ने मंगलवार को कहा कि पुलिस की गोली लगने से उसकी मौत हो गई। ‘वीआरटी रेडियो’ से वर्लिंडेन ने कहा, ‘‘हमारे पास अच्छी खबर है, हमें वह व्यक्ति मिल गया।’’
सोशल मीडिया पर सोमवार के हमले से संबंधित एक गैर पेशेवर वीडियो पोस्ट किया गया है जिसमें दिखाया गया है कि नारंगी ‘चमकीली जैकेट’ पहने एक व्यक्ति स्कूटर पर आता है, एक बड़ा हथियार निकालता है और राहगीरों पर गोलियां चलाता है, फिर उनका पीछा करते हुए उन्हें एक इमारत में मार गिराता है। अधिकारी 45 वर्षीय संदिग्ध ट्यूनीशियाई चरमपंथी की तलाश कर रहे थे, जिसके बारे में पुलिस को पता था और वह अवैध रूप से बेल्जियम में रह रहा था। आंतरिक मंत्री एनेलिस वर्लिंडेन ने कहा कि पुलिस ने गोलीबारी के सिलसिले में एक व्यक्ति को मंगलवार को संभवत: तड़के गोली मारी गई होगी।
उन्होंने वीआरटी रेडियो को बताया, ‘‘ऐसा प्रतीत होता है कि किसी को गोली मार दी गई है।’’ उन्होंने कहा कि हालांकि, संघीय अभियोजक के कार्यालय ने अभी व्यक्ति के पहचान की पुष्टि नहीं की है। प्रधानमंत्री प्रधानमंत्री अलेक्जेंडर डी क्रू ने सूर्योदय से ठीक पहले एक प्रेसवार्ता में कहा, ‘‘पिछली रात को तीन लोग फुटबॉल मैच से जुड़ी शानदार पार्टी में शरीक होने के लिए रवाना हुए, लेकिन इनमें से दो लोगों को नृशंसक आतंकी हमले में जान गंवानी पड़ी।’’ क्रू ने हमले को कायरतापूर्ण कृत्य बताकर इसकी निंदा की।
गोलीबारी के स्थल से थोड़ी दूरी पर बेल्जियम के राष्ट्रीय स्टेडियम में बेल्जियम और स्वीडन के बीच जारी फुटबॉल मैच को बीच में ही रोक दिया गया और ऐहतियात के तौर पर 35 हजार खेल प्रशंसकों को स्टेडियम के अंदर ही रखा गया। अभियोजक एरिक वान दूयसे ने कहा, ‘‘स्वीडिश समर्थकों की सुरक्षा के लिए तत्काल सुरक्षा उपाय किए गए।’ खेल स्थगित होने के दो घंटे से अधिक समय बाद स्टेडियम की बड़ी स्क्रीन पर एक संदेश प्रसारित हुए जिसमें कहा गया था, ‘‘प्रशंसकों, अब आप शांतिपूर्वक स्टेडियम से निकल सकते हैं।’’
ये भी पढ़ें:- पाकिस्तान में मुठभेड़ में दो आतंकवादी ढेर, दो सैनिकों की भी मौत
