बरेली: जिले में बेकाबू हुआ डेंगू और मलेरिया, बुखार से तप रहे 3460 मरीज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मलेरिया के 3050 और डेंगू के 410 मामले सामने आए

बरेली, अमृत विचार। बारिश का मौसम खत्म होते ही बरेली जनपद में बुखार के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। इस बार पिछले वर्षों की अपेक्षा डेंगू, मलेरिया और वायरल बुखार के मामले अधिक सामने आ रहे हैं।

इसको लेकर डॉक्टरों का कहना है कि अगर बुखार आए तो झोलाछाप को ना दिखाकर सही डॉक्टर से सलाह लें और उचित उपचार कराएं। वहीं खुद डॉक्टर न बनें, ऐसा करने से जान जोखिम में पड़ सकती है। इस बीच अगर हम बात करें जिला अस्पताल की तो इमरजेंसी और डेंगू वार्ड पूरी तरह से भर चुके हैं, जबकि जिले में पांच से अधिक लोगों की बुखार से मौत भी हो चुकी है।

जनपद में अब तक के डेंगू और मलेरिया
जनपद में बुखार से तप रहे डेंगू और मलेरिया के 3460 से अधिक मरीज सामने आ चुके हैं। जिसमें से मलेरिया के 3050 और डेंगू के 410 मामले शामिल हैं।

जानिए वायरल बुखार आने की वजह
किसी संक्रमित व्यक्ति के डायरेक्ट या खाद्य पदार्थों के माध्यम से संपर्क में आना। दूषित या संक्रमित भोजन या पानी को ग्रहण करना। मौसम का बदलना, मौसम ठंडा गर्म होना, जुकाम होना, ठंडी चीजों का सेवन करना भी वायरल बुखार आने की वजह बन सकता है।
 
बुखार के दौरान दिखने वाले लक्षण
आपको डेंगू और मलेरिया बुखार में कई तरह से लक्षण महसूस हो सकते हैं। जैसे कि शरीर कांपना, ठंड लगना, बदन दर्द होना, सिर दर्द होना, जी मिचलाना, उल्टियां आना, मांस-पेशियों में ऐंठन, दर्द सहन करने की क्षमता कम हो जाना, ऊर्जा में कमी होना या कमजोरी महसूस करना,  ध्यान केंद्रित न कर पाना, खुन की निकलना व शरिर में  एलर्जी होना आदि ये सभी बुखार के लक्षण है।

बुखार में इन चीजों का सेवन है बेहतर 
आपको बता दें कि बुखार आना बेहद आम बात है, लेकिन इसका बार-बार आना भी शरीर के लिए अच्छा संकेत नहीं है। खासकर जब तापमान 100 डिग्री फॉरेंहाइट को पार कर जाए। वैसे तो बुखार आने की कई वजह हो सकती हैं। वहीं बुखार होने पर ऐसी चीजें खाना चाहिए तो स्वास्थ्य के लिए फायदेमंच हो और आसानी से पच जाएं। बुखार होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है। इसके लिे पानी का अधिक से अधिक सेवन, खिचड़ी, हरी पत्तीदार सब्जियों का सूप, फल, नारियल पानी, चिकन सूप, बेसन शीरा और दलिया आदि इनसे शरीर को पर्याप्त मात्रा में ऊर्जा मिलने से बुखार में जल्द आराम मिलता है। 

जनपद में बच्चों की हालत
जनपद में इन दिनों डेंगू और मलेरिया की बीमारी बेकाबू हो रही है, यही वजह है कि रोजना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जो बड़ों से लेकर बच्चों तक को अपनी चपेट में ले रहा है। यही वजह है कि अब तक जिला अस्पताल के बच्चा वार्ड में भर्ती 14 से अधिक बच्चों में डेंगू की पुष्टी हुई है

डॉक्टर की सलाह
इस समय डेंगू, मलेरिया की वजह से बुखार का ताप बढ़ता जा रहा है। इसलिए घरों के आस-पास और घर में कहीं भी पानी जमा न होने दें। साथ ही मच्छरदानी का इस्तेमाल करें और मच्छरों से बचने के लिए पूरे कपड़े पहनें और साधारण बुखार में तो दिन में तीन समय पैरासिटामोल का सेवन कर सकते है। अगर इसमें भी बुखार न उतरे तो अच्छे डॉक्टर सलाह लेकर उपचार कराएं।- डॉ राहुल बाजपेयी, जनरल फिजिशियन, जिला अस्पताल

ये भी पढ़ें- बरेली: प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 लॉन्च, गृहणियों को मिलेगा मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन

 

संबंधित समाचार