बरेली: एक दिन में 200 से अधिक प्लेटलेट्स की मांग, ब्लड बैंक में मारामारी
आईएमए ब्लड बैंक में छह सौ यूनिट तक पहुंची रोज की डिमांड, सामान्य दिनों में सौ-सवा सौ यूनिट का ही औसत
फोटो- आईएमए ब्लड बेंक मे ब्लड के लिए पहुंचे मरीजो व तीमारदारो की भीड़।
बरेली, अमृत विचार। डेंगू के जिले में सिर्फ 471 मरीज होने के सरकारी रिकॉर्ड पर आईएमए ब्लड बैंक के आंकड़े भी सवाल खड़े कर रहे हैं। यहां इन दिनों खून, प्लाज्मा और प्लेटलेट्स की रोज की मांग छह सौ यूनिट तक पहुंच गई है जबकि सामान्य दिनों में यह सौ से सवा यूनिट के बीच ही रहती है। प्लेटलेट्स की ही हर रोज की मांग करीब दो सौ यूनिट तक है। इस वजह से अब यहां संकट खड़ा होने लगा है। कहा जा रहा है कि पिछले कई सालों में ऐसी स्थिति कभी नहीं रही।
यह भी पढ़ें- बरेली: 400 बीघा जमीन पर कब्जा कराने के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के आदेश
डेंगू का प्रकोप शुरू होने के बाद प्लेटलेट्स के लिए मारामारी जैसे हालात हैं। आईएमए ब्लड बैंक में सुबह से देर रात तक एक-एक यूनिट प्लेटलेट्स के लिए लोगों को लाइन में खड़े होकर घंटों इंतजार करना पड़ रहा है। आईएमए ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अंजू उप्पल के अनुसार इन दिनों में हर साल रक्त, प्लेटलेट्स और प्लाज्मा की मांग बढ़ जाती है।
सामान्य तौर पर अधिकतम डेढ़ सौ यूनिट की डिमांड होती है लेकिन कुछ दिनों से यह आंकड़ा छह सौ यूनिट तक पहुंच गया है। सबसे ज्यादा मांग ओ और बी पॉजिटिव ग्रुप की है। डॉ. अंजु उप्पल ने बताया कि जिले में हर साल निजी अस्पतालों की संख्या बढ़ना भी प्लेटलेट्स की मांग बढ़ने का एक कारण है।
हालात कितने खराब हैं, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि डॉक्टर मरीज को तभी प्लेटलेट्स चढ़ाने के लिए कहते हैं, जब उसके शरीर में इसकी संख्या 10 हजार से भी कम हो जाती है। वरिष्ठ फिजिशियन डा. अनुपम शर्मा के अनुसार हर मरीज को प्लेटलेट्स चढ़ाने की जरूरत नहीं होती।
शरीर में दस हजार से कम प्लेटलेट्स रह जाने पर चूंकि आंतरिक या बाह्य ब्लीडिंग की आशंका पैदा होने लगती है, इसलिए प्लेटलेट्स चढ़ाई जाती हैं। उन्होंने बताया कि वायरल बुखार, टाइफाइड, मलेरिया के अलावा दर्द निवारक दवा, शराब, आनुवंशिक रोग, कीमोथेरेपी, बैक्टीरियल ब्लड इन्फेक्शन, एनीमिया, ऑटोइम्यून रोग आदि भी शरीर में प्लेटलेट्स कम होने के कारण हो सकते हैं लेकिन डेंगू में ही सबसे तेजी से प्लेटलेट्स कम होती हैं।
यह भी पढ़ें- बरेली: BDA ने की कार्रवाई, बिथरी चैनपुर में 29 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
