बरेली: BDA ने की कार्रवाई, बिथरी चैनपुर में 29 बीघा में बन रही चार अवैध कॉलोनियों को किया ध्वस्त
बरेली, अमृत विचार। बीडीए ने मंगलवार को बिथरी क्षेत्र में 29 बीघा में चार निर्माणाधीन अवैध कॉलोनियों को बुलडोजर चलाकर ध्वस्त कर दिया। सहायक अभियंता हरीश कुमार, अवर अभियंता रमन कुमार अग्रवाल, सुनील गुप्ता, एसके सिंह और प्रवर्तन टीम ने अवैध कॉलोनियों पर बुलडोजर चलाया।
बिथरी चैनपुर क्षेत्र में राजाराम, मोहनपुर उर्फ रामनगर में लगभग पांच बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप से काॅलोनी का निर्माण करते हुए भूखंडों का चिन्हांकन, साइट ऑफिस एवं सड़क का निर्माण कार्य करा रहे थे। सैदपुर खजुरिया में लगभग छह बीघा क्षेत्रफल में रियासत भूंखडों का चिन्हांकन और नाली का निर्माण करा रहे थे।
इश्तेकार और अशरफ खां सैदपुर खजुरिया में लगभग आठ बीघा क्षेत्रफल में भूखंडो का चिन्हांकन, बिजली पोल, बाउन्ड्रीवाल, सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य करा रहे थे। उमरिया गांव में लकी और रियासत लगभग 10 बीघा क्षेत्रफल में अवैध रूप काॅलोनी का निर्मार्ण करा रहे थे। टीम ने सभी को ध्वस्त कर दिया। बीडीए सचिव योगेन्द्र कुमार ने कहा कि संपत्ति खरीदते समय खरीदार से स्वीकृत मानचित्र संबंधी अभिलेख मांग कर सुनिश्चित कर लें कि खरीदी जा रही संपत्ति नियमानुसार प्राधिकरण से स्वीकृत है या नहीं।
यह भी पढ़ं- बरेली: 400 बीघा जमीन पर कब्जा कराने के मामले को डीएम ने लिया संज्ञान, कार्रवाई के आदेश
