लखनऊ : अब्बास अंसारी की पेशी आज, कासगंज जेल से लेकर रवाना हुई पुलिस
लखनऊ, अमृत विचार। मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी की पेशी बुधवार को दोपहर तकरीबन 3: 30 बजे के बाद अदालत में होगी। इसको लेकर पुलिस उन्हें कासगंज जेल से लेकर राजधानी के लिए रवाना हो चुकी है। मिली जानकारी के अनुसार लखनऊ में सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में अब्बास अंसारी को पेश किया जाएगा। उनपर चित्रकूट जेल में रहने के दौरान गैर कानूनी ढंग से पत्नी से मुलाकात के मामले में दर्ज केस में आज सुनवाई होगी।
अब्बास अंसारी के साथ में पुलिस स्कोर्ट का एक बड़ा काफिला चल रहा है। इसके अलावा अब्बास अंसारी की सुरक्षा में तीन गाड़ियों में सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित ने बताया कि बंदी अब्बास की पेशी लखनऊ सीबीआई न्यायालय में होनी है। सुरक्षा में पुलिस क्षेत्राधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की गारद के साथ अब्बास को ले जाया गया है। इधर लखनऊ सीबीआई कोर्ट के बाहर अब्बास के समर्थकों और मीडिया का भारी जमावड़ा लग गया है।
ये भी पढ़ें -बाराबंकी में बड़ा हादसा, खेल रहे भाई-बहन की दीवार गिरने से मौत
