बाराबंकी में बड़ा हादसा, खेल रहे भाई-बहन की दीवार गिरने से मौत
रामनगर/ बाराबंकी,अमृत विचार। जिले में एक बड़ा हादसा हो गया है, जिसमें भाई-बहन की दर्दनाक मौत हो गई है। थाना क्षेत्र के बिछलखा गांव में अचानक कच्चे मकान की एक दीवार गिरने से पास में खेल रहे दो मासूम भाई बहन दीवार के मलबे में दब गए। हादसे में 6 वर्षीय भाई की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 वर्षीय घायल बहन ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
ग्राम बिछलखा निवासी रामकिशोर गौतम का 6 वर्षीय पुत्र अमन व 4 वर्षीय पुत्री राधा बुधवार की सुबह घर पर खेल रहे थे अचानक घर की एक कच्ची दीवार गिरने से दोनों मासूम उसके मलबे में दब गए। यह देख परिजनों में चीख पुकार मच गई। शोर शराबा सुनकर घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई। तत्काल दोनों मासूमों को सीएचसी रामनगर पहुंचाया गया। जहां पर डॉक्टरों ने अमन को मृत घोषित कर दिया और राधा की हालत गंभीर देख इलाज के लिए जिला अस्पताल से लोहिया रेफर कर दिया।
अस्पताल ले जाने के दौरान बच्ची की भी मौत हो गयी। मासूमों के मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल है। घटनास्थल पर पुलिस व राजस्व की टीम पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी गयी है।
ये भी पढ़ें -Israel-Hamas War: गाजा के अस्पताल में विस्फोट, सैकड़ों लोगों की मौत, हमास और इजराइल का एक-दूसरे पर आरोप
