लखीमपुर खीरी: दुष्कर्म पीड़िता के पिता ने एसपी कार्यालय पर किया हंगामा, बोला फांसी लगाकर आत्महत्या के अलावा और कोई चारा नहीं
लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। एसपी के आश्वासन के बाद भी कोई कारवाई न होने से नाराज पिता दूसरी बार बुधवार को एसपी कार्यालय पहुंचा और जमकर हंगामा किया। उसने कहा की पुलिस उसकी कोई मदद नहीं कर रही है
समाज में इज्जत गई। उसके पास फांसी लगाने के शिवाय कोई रास्ता नहीं है। अब वह फांसी लगाकर आत्महत्या कर लेगा। बता दे कि कोतवाली धौरहरा क्षेत्र की एक 13 वर्षीय किशोरी ने एक युवक पर घर में घुसकर दुष्कर्म करने और भतीजी से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है।
उसका कहना है कि 10 अक्तूबर 23 को उसके माता पिता खेत पर काम करने गए थे। वह घर पर अकेली थी। दोपहर करीब 12 बजे पड़ोसी गांव का एक युवक उसे अकेला पाकर घर में घुस आया और उसे दबोचकर कमरे में खींच ले गया।
चीखने चिल्लाने पर जान से मार देने की धमकी देते हुए मुंह में उसी का दुपट्टा ठूसकर दुष्कर्म किया। इसी बीच उसकी भतीजी आ गई तो उसके साथ भी छेड़छाड़ की।
घटना किसी को बताने पर जान से मार देने की धमकी देकर भाग निकला। दोपहर करीब एक बजे पीड़िता की मां जब खाना लेने घर पहुंची तो उसकी पुत्री ने पूरी घटना बताई।
पीड़िता का कहना है कि उसने कोतवाल धौरहरा को फोन कर घटना की जानकारी दी तो उन्होंने सुबह आने की बात कहते हुए महिला हेल्पलाइन पर सूचना देने को कहा। महिला हेल्पलाइन का नबर न लगने पर पिता पीड़ित पुत्री को लेकर पुलिस चौकी कफारा गया, लेकिन पुलिस ने कोई कारवाई नहीं की।
पीड़िता के पिता ने बताया कि अगले दिन यानी 11 अक्तूबर 23 की दोपहर करीब दो बजे आरोपी का पिता पीड़िता के घर पहुंचा और परिवार वालों को किसी प्रकार की कारवाई करने पर देख लेने और घर परिवार उजाड़ देने की धमकी दी। इस पर पीड़िता और उसका परिवार दहशत में आ गया।
पीड़ित पिता पुत्री को लेकर 14 अक्तूबर को कोतवाली धौरहरा गया और पुलिस को तहरीर दी। आरोप है कि पुलिस ने कारवाई करने के बजाय पीड़िता को कमरे में बुलाया, जहां उसकी महिला सिपाहियों ने पिटाई की। बाद में सादे कागज पर अंगूठा लगवा लिया और भगा दिया। पीड़ित पिता सोमवार को पुत्री को लेकर एसपी कार्यालय आया और अपनी व्यथा बताई थी।
उसका कहना है कि एसपी कार्यालय के पुलिसकर्मियों ने उसे कोतवाली भेजा, लेकिन दोबारा जाने के बाद भी पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया। इससे नाराज पिता बुधवार को दोबारा एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस पर तमाम गंभीर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा करने लगा। इससे मौके पर तमाम लोगों की भीड़ एकत्र हो गई।
पुलिस कर्मियों में भी हड़कंप मच गया। वह चीख चीख कर कह रहा था कि पुलिस आरोपियों का बचाव कर रही है। एसपी से लेकर थाने तक की दौड़ लगा रहा है। पुलिस उसकी पीड़ित बेटी के साथ मारपीट कर रही है।
उसे धक्के मारकर कोतवाली से भगा दिया जा रहा है। उसकी गांव और समाज में बदनामी हुई है। उसके सामने फांसी लगाकर आत्महत्या करने के अलावा अन्य कोई चारा नहीं है। अब वह फांसी लगाकर अपनी जान दे देगा।
उसकी मौत की जिम्मेदार पुलिस होगी। मौके पर मोजूद पुलिस अफसरों ने उसे काफी समझाया बुझाया और कहा कि जांच हो रही है। जल्द ही रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।
पीड़िता की तहरीर पर सीओ धौरहरा प्रकरण की जांच कर रहे हैं। पीड़ित को समझा बुझाकर शांत करा दिया गया है। जल्द ही मामले में न्योचित कारवाई की जाएगी।
-नैपाल सिंह, एएसपी
ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: दुष्कर्म पीड़िता बोली पुलिस ने कमरे में बंद कर पीटा, सादे कागज पर लगवाया अंगूठा
