अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिखने लगी राममंदिर की भव्यता, यहां देखें तस्वीरें...
अयोध्या। जनवरी में प्रस्तावित प्राण-प्रतिष्ठा समारोह से पहले ही राम मंदिरकी भव्यता झलकने लगी है। राम मंदिर निर्माण की प्रगति को देकर श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने बुधवार को फिर तस्वीरें जारी की है। ट्रस्ट महासचिव चंपत राय ने बताया कि मंदिर का निर्माण कार्य निर्धारित लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है।

भूतल और प्रथम तल के साथ मंदिर के पांच गुंबद को भी तैयार किया जा रहा है। प्राण प्रतिष्ठा के पहले मंदिर का 70 फीसदी निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। भूतल में फ्लोरिंग का कार्य किया जा रहा है। जिसे दिसंबर तक पूरा कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें: 'इंडिया' और 'एनडीए' को रोकेगी बसपा, यूपी में 80 सीटों पर लड़ेगी चुनाव: विश्वनाथ पाल
