बांदा: जिंदगी से हार मानकर एलएलबी और स्नातक के छात्रों समेत चार लोग फांसी पर झूले

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बांदा। अलग अलग घटनाओं में एलएलबी और स्नातक छात्रों समेत चार फांसी पर झूल गए,जिससे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। नरैनी कोतवाली क्षेत्र के डोमानी पुरवा निवासी विमल (22) पुत्र गया प्रसाद राजपूत डाक्टर भीमराव अम्वेडर कालेज में एलएलबी का तृतीय वर्ष का छात्र था। वह शहर के अतर्रा चुगी चौकी स्थित कुशवाहा नगर में किराए के मकान में रहता था।

बुधवार की सुबह उसके भाई प्रशांत ने फोंन किया। लेकिन उसने फोंन नही उठाया। प्रशांत  ने पड़ोसी दोस्त सुधीर को उसके कमरे भेजा। रोश दान से झांककर देखा तो विमल का शव चादर के सहारे फंदे से लटक रहा था। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक के भाई प्रशांत ने उसकी  हत्या करने के आशंका जताई है।

उधर एक अन्य घटना में गिरवां थाना क्षेत्र के बिगेहना गांव निवासी स्नातक छात्र कैलाश (19) पुत्र शिवचरन ने मंगलवार की रात मवेशी बाड़ा में पंखे की हुक पर रस्सी से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। सुबह मां जगिया मवेशियों को चारा रखने पहुंची तो देखा कि उसका शव फंदे पर लटक रहा था। शव देखते ही वह चीख पड़ी। शव देखते ही आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए और शव को फंदा काटकर नीचे उतार लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।  

उधर, छावनी मेाहल्ला निवासी प्रिया (28)पत्नी पवन गुप्ता बुधवार की सुबह अपने कमरे में अकेली थी। कुछ देर के बाद मौके पर पहुंचे पति ने देखा तो उसका शव पंखा के हुक पर दुपटटा के सहारे फंदे पर लटक रहा था। पति की सूचना पर परिवार के अन्य लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर पहुंची पुलिस  ने शव को कब्जे में ले लिया। मृतका के ससुर रमाशंकर गुप्ता का कहना है कि पति कमरे से निकल कर स्नान करने नीचे आ  गया।

प्रिया ऊपरी मंजिल में अपने कमरे में अकेली थी। सूना मौका पाकर उसने फांसी लगा कर खुदकुशी कर लिया। उधर मृतका के पिता चद्रभूषण उर्फ भूपत निवासी बबेरू का कहना है कि उसने अपनी बेटी की शादी जनवरी 2023 में की थी। ससुराली जन दहेज को लेकर उसका उत्पीड़न करते थे।

तीन दिन पहले पति ने उसका मोबाइल भी छीन लिया था। चद्रभूषण का आरोप है कि दहेज की मांग पूरी न करने पर ससुराली जनो ने उसकी बेटी को मार डाला। इसके बाद आत्महत्या का रूप देने के लिए फांसी पर लटका दिया। कोतवाली प्रभारी अनूप दुवे का कहना है कि शव को पीएम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई  की जाएगी।

इसी तरह देहात कोतवाली क्षेत्र के चटचटगन नई बस्ती निवासी गुजंन (17) पुत्री पप्पू निषाद बुधवार की सुबह घर से शौच की बात कह कर खेत चली गई। वहां पर लगे नीम के पेड़ पर दुपटटा से फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। वहां से गुजर रहे ग्रामीणेा ने शव लटका देखा तो परिजनो को सूचना दी। मौके पर पहुंचे परिजनो फंदा काट कर शव को नीचे उतार लिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

मृतका के पिता ने बताया कि घटना के समय मजदूरी करने बांदा चला आया था। घर पर उसकी मां पार्वती लिपाई पुताई कर रही थी। पिता का कहना है कि काम काज को लेकर मां ने डाट दिया। इसी से नाराज होकर गुजंन ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर लिया। मृतका दो भाइयों में अकेली थी। पुलिस का कहना कि मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें: अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के पहले दिखने लगी राममंदिर की भव्यता, यहां देखें तस्वीरें...

संबंधित समाचार