इटावा: सफारी में अजगर के हमले से काले हिरन की मौत, पिछले सौ दिनों में हो चुकी है 13 वन्यजीवों की मौत
इटावा, अमृत विचार। इटावा सफारी पार्क में एंटीलोप सफारी में अजगर के हमले से एक काले हिरन की मौत हो गई है। इसका पोस्टमार्टम सफारी में कराया गया है। सफारी में अब पिछले सौ दिनों में कुल 13 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है।
सफारी में मंगलवार को एक काले हिरण अवयस्क नर की मृत्यु हो गयी। इस काले हिरन पर अजगर ने हमला किया था। इसके कारण इसकी मौत हो गई। सफारी में पिछले महीने अजगर के हमले से ही एक चीतल की भी मौत हो गई थी। अब अजगर के हमले के कारण काले हिरणकी मौत हुई है।
सफारी डायरेक्टर ने बताया कि अजगर के हमले के कारण मंगलवार को एक काले हिरन की मौत हो गई। उसका सफारी में ही पोस्टमार्टम कराया गया है। सफारी में पिछले सौ दिनों से वन्यजीवों की मौत का सिलसिला ऐसा चला है कि अब तब 13 वन्यजीवों की मौत हो चुकी है। इनमें 6 शावक, दो भालू, तीन लैपर्ड, एक चीतल तथा एक कालाहिरण शामिल है।
यह भी पढ़ें: बांदा: जिंदगी से हार मानकर एलएलबी और स्नातक के छात्रों समेत चार लोग फांसी पर झूले
