Israel-Hamas War : मायावती ने युद्ध को बताया मानवता के लिए विनाशकारी, लिखा ये संदेश

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। बहुजन समाज पार्टी अध्यक्ष मायावती ने इजराइल-हमास के बीच चल रहे युद्ध पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर उन्होंने अपने लिखे संदेश में युद्ध को मानवता के लिए विनाशकारी कहा है। साथ ही यूक्रेन में हुए युद्ध के चलते आई कई वैश्विक समस्याओं के बारे में भी उन्होंने याद दिलाया है। 

अपने संदेश में मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिखे 'This is not an era of war' कोट का भी जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि यूक्रेन युद्ध के समय तत्कालीन पश्चिमी देशों के नेताओं ने इसपर सहमति दी थी। उन्होंने लिखा कि भारत को अपने इसी स्टैंड पर कायम रहना चाहिए। 

ये भी पढ़ें -Israel-Hamas War : गाजा के हॉस्पिटल पर किसने किया अटैक? इजरायल ने पेश किए बेगुनाही के सबूत    

संबंधित समाचार