घूमने का बना रहे हैं प्लान...तो उत्तराखंड की ये जगह रहेगी आपके लिए Best, यहां की प्रकृति करती है मंत्रमुग्ध
Binsar Travel: अल्मोढ़ा से मात्र 33 किमी की दूरी पर बिनसर शहर है, जो एक बेहद शांत और खूबसूरत जगह है। बर्फ से ढका बिनसर हो पतझड़ का रंगीन बिनसर हो या फिर जाड़ों में हिमालय के साथ रंग भरता बिनसर हो। इन दिनों ये बेहद खूबसूरत लगता है। मानसून की बारिश के बाद धुला-धुला और हरा-भरा बिनसर आपको मंत्रमुग्ध कर देगा।
2400 मीटर की ऊंचाई पर स्थित, बिनसर में एक सुंदर इलाका, घने जंगल और कई पहाड़ियां हैं। बिनसर का प्रमुख आकर्षण जीरो प्वाइंट से पहाड़ों का मनोरम दृश्य नजर आता है। बिनसर पक्षी प्रेमियों, प्रकृति प्रेमियों और परिदृश्य फोटोग्राफरों के लिए एक आदर्श स्थान है। यहां हर मौसम में पर्यटक घूमने के लिए आते हैं और यहां के बेहद खूबसूरत नजारों को अपने कैमरे में कैद कर ले जाते हैं।
बिनसर वनस्पतियों और जीवों की विस्तृत श्रृंखला के लिए भी जाना जाता है। बिनसर के आकर्षक गांवों में स्थानीय लोगों के साथ घूमने और बातचीत करने का एक आदर्श स्थान है।
घूमने का सर्वोत्तम समय: अक्टूबर से नवंबर
बिनसर घूमने कैसे पहुंचे?
बिनसर घूमने जाने के लिए आप हवाई जहाज, ट्रेन या बस से भी जा सकते हैं। यहां बिनसर से 152 किमी दूर निकटतम हवाई अड्डा पंतनगर में स्थित है। यहां से आप लोकल टैक्सी या कैब लेकर घूमने के लिए जा सकते हैं। ट्रेन से भी आप यहां पहुंच सकते हैं। काठगोदाम रेलवे स्टेशन, बिनसर से 119 किमी दूर, निकटतम रेलवे स्टेशन है। काठगोदाम पहुंचने के बाद लगभग 50-70 रुपये में ऑटो, बस या कैब लेकर बिसनर घूमने के लिए पहुंच सकते हैं। अगर बस के द्वारा बिनसर घूमने जाना चाहते हैं, तो आप दिल्ली, चंडीगढ़, देहरादून, नैनीताल, आदि कई जगहों से बस लेकर यहां घूमने के लिए पहुंच सकते हैं।
बिनसर घूमने की जगहें
ज़ीरो पॉइंट, परियादेव पाशन, मैरी बुडेन एस्टेट, बिनसर वन्यजीव अभयारण्य, बिनेश्वर महादेव मंदिर इसके अलावा ओर भी कई जगहें है, जहां पर यात्री घूम सकते है।
वन्यजीव
भौंकने वाला हिरण, हिमालयी भालू, तेंदुआ, गिलहरी, चीतल और साही यहाँ पाई जाने वाली जानवरों की कुछ प्रजातियाँ हैं।
औसत तापमान
19.8 डिग्री सेल्सियस (अधिकतम) और 6.5 डिग्री सेल्सियस (न्यूनतम)
कैम्पिंग
इस क्षेत्र में कई कैम्पिंग साइटें उपलब्ध हैं और आपको पहले से बुकिंग करानी होगी क्योंकि जून और जनवरी जैसे पीक सीजन के दौरान ये भरी रहती हैं।
जीप सफारी
बिनसर वन्यजीव अभयारण्य की जीप सफारी कराने वाली कई कंपनियां हैं जिन्हें आप पहले से बुक कर सकते हैं और इन सभी चीजों का आनंद उठा सकते है।
ये भी पढ़ें- सहस्त्रताल मतलब The Lake of Gods, रहस्यों से भरा एक ट्रैक
