रुद्रपुर: सास ने लगाया बहू पर धोखाधड़ी कर बिजली कनेक्शन लगवाने का आरोप

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मॉडल कॉलोनी की रहने वाली एक बुजुर्ग ने अपनी ही बहु पर मकान कब्जाने की नीयत से विद्युत कनेक्शन लगाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप था कि बेटे की मौत के बाद बहू मकान पर कब्जा करने की फिराक में है। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार मॉडल कॉलोनी की रहने वाली द्रोपदी देवी उसके बड़े बेटे साकेत कुमार की शादी शक्ति बिहार कॉलोनी निवासी नेहा जय सिंह उर्फ जय सिंह के साथ हुई थी। बताया कि उसके मकान का कनेक्शन उसके नाम है। बावजूद बहू ने बड़े बेटे की मौत के बाद मकान मुरादाबाद निवासी अपने पिता प्रवीन मल्होत्रा को रुद्रपुर बुलाकर मकान पर कब्जा करने की योजना बनाई और छलपूर्वक उसके नाम पर लगा मीटर हटाकर अपने नाम करवा लिया।

इसकी जानकारी जब विद्युत विभाग के अधिकारियों से मिली तो पता चला कि बहू ने फर्जी हस्ताक्षर कर विद्युत कनेक्शन लगवाया है और मीटर अपने नाम से जारी करवा दिया। आरोप था कि 16 मार्च 2023 को थाना पंतनगर पुलिस को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके अदालत से न्याय की गुहार लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

संबंधित समाचार