मुरादाबाद : 11 दिन में 1,492 किलोमीटर सड़क को गढ्ढामुक्त करने की चुनौती

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर तक की दी है डेडलाइन, काम पूरा न होने पर हो सकती है कार्रवाई

विष्णुदत्त पांडेय, मुरादाबाद, अमृत विचार। जर्जर सड़कों को गड्ढामुक्त कर फर्राटा भरने की पहाड़ जैसी चुनौती लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं के सामने है। सिर्फ 11 दिन में उन्हें मंडल के जिलों में 1,492 किलोमीटर लंबी सड़कों के गड्ढे भरने हैं। इस लक्ष्य को हासिल करने में विभाग की ओर से किए जा रहे प्रयास कितने सफल होंगे यह तो 31 अक्टूबर को पता चलेगा। लेकिन, सड़कों के गड्ढे नहीं भरे गए तो अधिकारियों को मुख्यमंत्री का कोपभाजन भी बनना पड़ सकता है। इससे वह सहमे हैं। 

लंबे समय से टूटी सड़कों पर हिचकोले खाते हुए सफर करने वाले राहगीरों के दिन बहुरने वाले हैं। लेकिन, यह तभी संभव है जब लोक निर्माण विभाग के अभियंता व ठेकेदार 11 दिन में मंडल की 1,492 किलोमीटर लंबी सड़कों को गड्ढा मुक्त कर दें। अन्यथा राहगीरों को जख्म देने वाली सड़कों के गड्ढे अधिकारियों के गले की फांस बन सकती है। प्रमुख सड़कों के टूटी होने से लंबे समय से राहगीर हिचकोले खाकर सफर कर रहे हैं। 

अब मुख्यमंत्री ने 31 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करने का आदेश दिया है। इसको देखते हुए मुरादाबाद मंडल में लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की सांस अटक गई है कि सड़कों के गड्ढे भरने में सिर्फ 11 दिन का वक्त बचा है। 
लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड के आंकड़ों के अनुसार मुरादाबाद में 565 किलोमीटर, अमरोहा में 331 किलोमीटर, संभल 596 किलोमीटर की सड़क को गड्ढामुक्त करना है। विभाग के अधिकारी दावा कर रहे हैं कि 31 अक्टूबर तक तय लक्ष्य को हासिल कर सड़कों को गड्ढामुक्त कर फर्राटा भरने लायक कर दिया जाएगा। लेकिन, अब तक नौ दिन चले अढ़ाई कोस को चरितार्थ करने वाले विभाग के अधिकारियों का दावा कितना खरा उतरेगा यह वक्त ही बताएगा। 

जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान
महानगर व आसपास की कई सड़कें टूट चुकी हैं। इस पर हिचकोले खाते हुए राहगीर 10 मिनट का सफर 30 मिनट में तय कर रहे हैं। इन टूटी सड़कों पर गिरकर छात्र भी चोटिल हो रहे हैं तो गड्ढों में एंबुलेंस से जाने वाले मरीजों का दर्द और बढ़ता जा रहा है। 

मुख्यमंत्री के आदेश के अनुसार अभियान चलाकर सड़कों को गड्डामुक्त किया जा रहा है। पूरा प्रयास है कि 31 अक्टूबर तक सभी सड़कों को गड्ढामुक्त कर दिया जाए जिससे सफर सुगम हो सके। सत्यपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता लोक निर्माण विभाग (प्रांतीय खंड)

पहले से टूटी सड़कों की बरसात में और बिगड़ गई हालत
मुरादाबाद, अमृत विचार: पहले से टूटी सड़कों की बरसात में हालत और बिगड़ गई। कई जगह सड़क में गड्ढे नहीं गड्ढों में सड़क है। इन पर दोपहिया, चार पहिया वाहन से तो चलना दूर साइकिल और पैदल चलना भी मुश्किल है। क्योंकि सड़कों के गड्ढे के चलते आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब लोक निर्माण विभाग के प्रांतीय खंड की ओर से अभियान चलाकर गड्ढे भरे जा रहे हैं यदि वह अपने काम में सफल हुए तो राहगीरों का सफर आसान होगा। 

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : महानगर में 1 नवंबर से जोनवार चलेंगे ई-रिक्शा, नियम तोड़ने पर होगी कार्रवाई

संबंधित समाचार