बरेली: किसानों की समस्याओं के निदान के लिए डीएम को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन
बरेली, अमृत विचार। किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ( अराजनैतिक) के पदाधिकारी आज भारी संख्या में एकत्रित होकर जिलाधिकारी के कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
ज्ञापन देने आए भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार गन्ने का मूल्य ₹400 प्रति कुंतल घोषित किया जाए। इसके साथ ही गन्ने का बकाया मूल्य सहित शीघ्र किसानों का भुगतान किया जाए। गान्ना फैक्ट्री को जल्द से जल्द चालू कराया जाए।
उन्होंने बताया कि 6 अक्टूबर को मुख्यमंत्री पीडब्ल्यूडी करोड़ों के पुनर्निर्माण हेतु एक ज्ञापन दिया गया था उन लोगों का शिखर से शीघ्र निर्माण कराया जाए। आवारा पशुओं से लेकर अन्य समस्याओं के बारे में भी उन्होंने जिलाधिकारी को बताया। इसी तरह किसानों ने अपनी 12 सूत्रीय समस्याओं का ज्ञापन जिलाधिकारी को प्रेषित किया।
ये भी पढ़ें- बरेली: बनखंडी नाथ मंदिर में फूलों की होली, उत्तराखंड की मंत्री रेखा आर्य ने बरसाए फूल
