अलीगढ़: यमदूत बनकर आया सांड़!, बुजुर्ग ज्वैलर्स को उठाकर जमीन पर पटका, सिर के बल गिरने से दर्दनाक मौत...

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अलीगढ़। जिले में आवारा गोवंश या यूं कहें कि छुट्टा जानवरों का लगातार आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहां के जट्टारी इलाके में एक आ‍वारा सांड़ ने एक बुजुर्ग ज्वैलर्स को जोर की टक्कर मार दी जिससे वो वहीं बहोश हो गए जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकिस्तकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

बता दें कि यहां के जट्टारी कस्बा निवासी प्रेमचंद वर्मा एक ज्वैलर हैं वे अपनी निर्माणाधीन दुकान के पास ही खड़े हुए थे जहां कुछ जानवरों का झुंड जमा था। पशु जब उनके पास आने लगे तो उन्होंने उनको हटाने का प्रयास किया जिसमें एक साड़ भी था जो अचानक उग्र हो गया और उसने बुजु्र्ग प्रेमचंद वर्मा को उठाकर पटक दिया जिससे वो सिर के बल गिरे औरप बेहोश हो गए, जिस पर उनको स्थानीय लोग अस्पताल ले गए जहां उनकी मौत हो गई।

वहीं इस घटना के बाद से ही स्थानीय निवासियों में खासा आक्रोश है। लोगों ने बातचीत में बताया कि उन लोगों ने छुट्टा जानवरों की कई बार शिकायत की थी लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगी जिससे कारण आज एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

यह भी पढ़ें: आजमगढ़: पुलिस स्मृति दिवस पर शहीद पुलिसकर्मियों को किया गया याद, दी गई श्रद्धांजलि

संबंधित समाचार