बरेली: चेन लूटने में हुए नाकाम तो रॉड से हमला कर कंधे की हड्डी तोड़ी, रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

बरेली, अमृत विचार। डेलापीर मंडी से स्कूटी पर सब्जी लेकर घर लौट रहे युवक से तीन लोगों ने सोने की चेन छीनने की कोशिश की। चेन छीनने में असफल होने पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया, जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई। पुलिस ने तीन अज्ञात हमलावरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

क्रिस्टल कॉलोनी बीसलपुर रोड निवासी सुनील सक्सेना ने बताया कि 18 अक्टूबर को सुबह 11 बजे वह डेलापीर मन्डी से स्कूटी से सब्जी लेकर घर लौट रहे थे। बीसलपुर रोड पर एक दुकान के सामने तीन युवकों ने उसे रोक लिया और गले से सोने की चेन लूटने की कोशिश करने लगे। विरोध पर तीनों ने लोहे की रॉड और लात-घूसों से हमला कर दिया। जिससे उसके कंधे की हड्डी टूट गई।

ये भी पढे़ं- बरेली: किसानों की समस्याओं के निदान के लिए डीएम को सौंपा 12 सूत्रीय ज्ञापन

 

 

संबंधित समाचार