लखनऊ; तीन आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला
लखनऊ। राज्य सरकार ने शनिवार को तीन आईएएस व एक पीसीएस अधिकारी का तबादला कर दिया। आजमगढ़ के मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता को विशेष सचिव चिकित्सा शिक्षा बनाया गया है। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट परीक्षित खटाना को आजमगढ़ का मुख्य विकास अधिकारी बनाया गया है। अपर आयुक्त मेरठ महेंद्र प्रसाद को नोएडा का विशेष कार्याधिकारी बनाया गया है। पीसीएस अधिकारी सोनभद्र के एसडीएम प्रभाकर सिंह को कुशीनगर में एसडीएम के पद पर भेजा गया है।
यह भी पढ़ें: रामनगरी को विश्वस्तरीय पर्यटन नगरी बनाने के लिए पूरी क्षमता से काम करें अधिकारी: सीएम योगी
