हल्द्वानी: महिला कॉलेज में समर्थ पोर्टल से प्रवेश 25-26 को
हल्द्वानी, अमृत विचार। महिला डिग्री कॉलेज में शिक्षण सत्र 2023-24 में एमए, एमएससी तथा एम कॉम प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाली छात्राओं के लिए अच्छी खबर है।
प्राचार्य प्रो. शशि पुरोहित ने बताया कि समर्थ पोर्टल के जरिये छात्राएं 25 व 26 अक्टूबर को कॉलेज कार्यालय में अपना आवेदन पत्र व समस्त अभिलेख जमा करना सुनिश्चित करें। प्रवेश वरीयता सूची के आधार पर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि कॉलेज की वेबसाइट एवं सूचना पट्ट में वरीयता सूची उपलब्ध करा दी जाएगी।
