World Cup 2023 : भारत घरेलू धरती पर विश्व कप का प्रबल दावेदार, न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान Ross Taylor का मानना

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

नई दिल्ली। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान रॉस टेलर का मानना है कि भारतीय टीम अपनी घरेलू धरती पर पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है और वह विश्व कप जीतने की प्रबल दावेदार है। भारतीय टीम ने अपने पहले चारों में जीतकर विश्व कप में शानदार शुरुआत की है। 

टेलर ने आईसीसी के लिए अपने कॉलम में लिखा,भारतीय टीम घरेलू परिस्थितियों में पूरी तरह से बदली हुई नजर आती है और उन्होंने अपने अभियान का शानदार आगाज किया है। प्रतियोगिता के वर्तमान चरण में वह खिताब की प्रबल दावेदार नजर आती है। भारत ने अभी तक बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों विभाग में अच्छा प्रदर्शन किया है। कप्तान रोहित शर्मा और स्टार बल्लेबाज विराट कोहली बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं जबकि गेंदबाजी में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह तथा स्पिनर कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा ने अच्छा प्रदर्शन किया है। 

टेलर ने कहा,जसप्रीत बुमराह बहुत अच्छी तरह से आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं जबकि कुलदीप यादव और रविंद्र जडेजा वास्तव में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। उसके शीर्ष क्रम के तीन बल्लेबाजों ने हमेशा उपयोगी योगदान दिया है। उन्होंने कहा, आप हमेशा अपने चोटी के तीन बल्लेबाजों से अच्छे स्कोर की उम्मीद नहीं कर सकते लेकिन अब लगता है कि उनको श्रेयस अय्यर और केएल राहुल के रूप में चौथे और पांचवें नंबर पर भी अच्छे बल्लेबाज मिल गए हैं।

ये भी पढे़ं : IND vs NZ World Cup 2023 LIVE : भारत ने टॉस जीतकर चुनी बॉलिंग, पांड्या नहीं खेल रहे...मोहम्मद शमी और सूर्यकुमार यादव को मौका

संबंधित समाचार