VIDEO : मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में नजर आएंगी रसिका दुग्गल, पोस्ट शेयर कर दी जानकारी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री रसिका दुग्गल वेबसीरीज मिर्ज़ापुर सीज़न 3 में काम करती नजर आयेंगी। रसिका दुग्गल ने वेबसीरीज मिर्ज़ापुर में बीना त्रिपाठी का किरदार निभाया है। रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीज़न 3 के साथ शो की वापसी का संकेत दिया है। 

https://www.instagram.com/p/CyulE6yIPHt/

इंस्टाग्राम पोस्ट में, रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर शो से एक क्लिप साझा करके एक संकेत दिया। वीडियो में वह फोन पर बात करते हुए कह रही हैं, जल्दी करेंगे ठीक है मिर्ज़ापुर 3 की रिलीज़... रिस्क नहीं ले सकते। रसिका दुग्गल ने मिर्जापुर सीज़न 3 में अपना काम पूरा कर लिया है और हाल ही में उन्हें इसके लिए डबिंग करते हुए भी देखा गया था। 

https://www.instagram.com/p/CugOWXXLzt7/?utm_source=ig_web_copy_link

मिर्ज़ापुर सीज़न 3 के अलावा, रसिका अपने सीज़न 3 के लिए अत्यधिक प्रशंसित सीरीज दिल्ली क्राइम में नीति सिंह के रूप में अपनी भूमिका को फिर से निभाएंगी। उनकी आनेवाले प्रोजेक्ट में लॉर्ड कर्जन की हवेली, फेयरी फोक, लिटिल थॉमस भी शामिल हैं। 

ये भी पढ़ें : Koffee With Karan 8 : कॉफी विद करण सीजन 8 में नजर आएंगे रणवीर-दीपिका, खुलेंगे सीक्रेट कई राज

संबंधित समाचार