लखनऊ: एसटीएफ को मिली सफलता, 15 हजार के इनामी महाठग को किया गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

अयोध्या। लखनऊ एसटीएफ की टीम ने जनपद के रौनाही थाना क्षेत्र निवासी 15 हजार के इनामी एक महाठग को सर्किट हाउस पहुंचने के पूर्व गिरफ्तार किया है। महाठग अनूप चौधरी खुद को रेल समेत विभिन्न केंद्रीय मंत्रालयों का खुद को सलाहकार बताता है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जन कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार प्रसार का वास्ता देकर उसने गाजियाबाद कमिश्नरी से सुरक्षा और भौकाल के लिए सरकारी गनर हासिल कर रखा था।

धार्मिक स्थलों पर हेलीकाप्टर सेवा का काम दिलाने के लिए एक शख्स को झांसे में लिया था और उस शख्स को अयोध्या घुमाने और दर्शन पूजन कराने लेकर आ रहा था। गिरफ्तार अनूप के खिलाफ गबन, धोखाधड़ी,साजिश आदि के प्रदेश के विभिन्न जनपदों समेत राजस्थान और उत्तराखंड में कुल नौ मामले दर्ज मिले है। राजस्थान में सीबीआई ने अदालत में आरोप पत्र भी दाखिल कर रखा है। साथ ही फरार होने के चलते उत्तराखंड से 15 हजार का इनाम भी घोषित है। 

मंगलवार को एसटीएफ के उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार वर्मा ने बताया कि ठगी करने वाले के फर्जी प्रोटोकाल हासिल करने के लिए फर्जी पत्र भेज अयोध्या सर्किट हाउस बुक किया गया था। उसके आने की सूचना पर टीम ने कैंट थाना क्षेत्र में सर्किट हाउस के पास सफेद रंग की स्कार्पियों यूपी 42 एबी 1800 रोककर पड़ताल की। वाहन सवार अनूप चौधरी ने खुद को त्रीय रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति उत्तर रेलवे एवं भारतीय खाद्य निगम लखनऊ का सदस्य और इसी जिले के रौनाही थाना क्षेत्र के पिलखावां का मूल निवासी बताया।

बताया कि उसने लोगों को झांसे में लेने और उनसे ठेका और योजना का लाभ दिलाने के नाम पर ठगी के लिए अपने चालक फिरोज का फर्जी आधार बनवाया है व गाजियाबाद से गनर पवन कुमार को लिया है। फर्जी ओएसडी श्रीनिवास नाराला 
के माध्यम से प्रोटोकाल हासिल करने के लिए सरकारी प्रारूप पर पत्र व ई मेल अधिकारियों को भेजवाया था। एक कंपनी बनाकर अयोध्या समेत अन्य धार्मिक स्थलों पर हेलीकाप्टर सेवा करने का सत्य प्रकाश वर्मा को झांसा दिया था और उसे लखनऊ से यहां घुमाने लेकर आ रहा था।

उन्होंने बताया कि एसटीएफ ने कैंट थाने में धोखाधड़ी, कूटरचना और साजिश की धारा में मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने इनके पास से वाहन के अलावा 5 मोबाइल फोन,एक टैबलैट, 3 चेक बुक,विभिन्न बैंको के 20 चेक, 3 आधार कार्ड, एक एटीम कार्ड और 2200 रुपये बरामद किया है। अनूप चौधरी ने अपना हालपता फ्लैट नं0 102, सेक्टर-5, वैशाली अपार्टमेन्ट, जनपद गाजियबाद तथा चालक फिरोज आलम ने ग्राम बेंतवाला, काशीपुर, थाना कुण्डा, जनपद उद्यमसिंहनगर, उत्तराखण्ड बताया है। सभी का मेडिकल परीक्षण कराने के बाद चालान किया गया है।

यह भी पढ़ें: गाजियाबाद में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां काबू पाने में जुटी

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

यूपी में प्रदूषण को लेकर सरकार सख्त, विभागों को किया तलब, सात विभागों को देनी होगी रिपोर्ट
डिप्लोमा चिकित्सक भी बनेंगे शिक्षक, बढ़ेंगी DNB की सीटें... प्रदेश के 100 सरकारी अस्पतालों में शुरू होंगे पाठ्यक्रम
UP में AI सिटी से डिफेंस से लेकर एनर्जी तक का मेगा प्लान, CM योगी और टाटा ग्रुप के चेयरमैन की बैठक में बड़े निवेश प्रस्तावों पर सहमति
Good News: अयोध्या के दो अस्पतालों में बढ़ेंगे संसाधन और उपकरण, जारी हुआ 2.5 करोड़ का बजट
लोधी समाज की हुंकार: 'नेतृत्व करेंगे, दिशा देंगे और निर्णायक भूमिका निभाएंगे', रामभक्ति और राष्ट्रधर्म के साथ मनाया गया स्थापना दिवस