बरेली: जब सांसें रुकने लगीं तो कर दिया रेफर, प्रसूता की मौत
DEMO IMAGE
बरेली, अमृत विचार। प्रसूता की हालत बिगड़ी तो निजी अस्पताल के स्टाफ ने इलाज करने से हाथ खड़े कर दिए। आननफानन में प्रसूता को जिला महिला अस्पताल रेफर कर दिया। रास्ते में महिला की सांसें थम गईं।
जिला महिला अस्पताल के लेबर रूम स्टाफ ने बताया कि बिथरी चैनपुर के गांव भिंडौलिया की महिला को प्रसव पीड़ा होने पर परिजनों ने क्षेत्र के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। सोमवार रात महिला ने बच्चे को जन्म दिया। प्रसव के बाद महिला की हालत गंभीर हुई तो स्टाफ ने रेफर कर दिया। देर रात परिजन महिला को लेकर यहां पहुंचे। डॉक्टर ने जांच के बाद प्रसूता को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल, परिजनों की ओर से मामले में कोई शिकायत नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: लगातार बच्चियों के साथ हो रही छेड़छाड़, सुरक्षा के दावे हवा हवाई
