UP news : अखिलेश यादव ने चिकित्सा सेवा पर उठाये सवाल, कानपुर की घटना पर कही ये बात   

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर कानपुर में संक्रमित खून चढ़ाये जाने से 14 बच्चों में हुए एचआईवी और हेपेटाइटिस संक्रमण का उल्लेख किया है। अखिलेश यादव ने लिखा है इस लापरवाही की तत्काल जाँच हो और इस तरह की घातक गलती की सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। 

गौरतलब है कि कानपुर में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आई है। यहां कथित तौर पर संक्रमित खून चढ़ाने से 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई है। ये बच्चे अब एड्स और हेपेटाइटिस जैसी बीमारियों की चपेट में आ गए हैं। वहीं मेडिकल कॉलेज प्रशासन ने इन आरोपों को खारिज किया है।  


ये भी पढ़ें -कानपुर अस्पताल मामला: खड़गे ने कहा- डबल इंजन की सरकार ने स्वास्थ्य व्यवस्था को भी डबल बीमार कर दिया...

संबंधित समाचार