रुद्रपुर: अटारियां मार्ग पर सड़क हादसे में कैंटर चालक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रुद्रपुर, अमृत विचार। मंगलवार की शाम को अटारियां मार्ग पर अज्ञात वाहन की टक्कर से एक कै टर चालक की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक काफी देर तक सड़क पर घायल अवस्था में पड़ा रहा। मगर किसी ने उस पर ध्यान नहीं दिया। बाद में जब कैटर मालिक को इसकी जानकारी मिली।

तो वह चालक को घायल अवस्था में जिला अस्पताल ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। चालक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

जानकारी के अनुसार हाफिजगंज नैवा नगला बरेली यूपी निवासी 28 वर्षीय दोदराज सिडकुल ढाल स्थित एक ट्रांसपोर्टर का कैंटर चलाता है। बताया जा रहा है कि मंगलवार को छुट्टी होने के कारण चालक ट्रांसपोर्ट कार्यालय पर ही था और देर शाम को वह खाना खाने के लिए अटारिया मार्ग स्थित सड़क को पार कर रहा था कि अचानक किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी।

जिससे चालक छिटककर सड़क पर जा गिरा और काफी देर तक सड़क पर ही तड़पता रहा। बावजूद इसके किसी राहगीर ने ध्यान नहीं दिया। बताया जा रहा है कि सूचना मिलने पर जब ट्रांसपोर्ट संचालक नंदलाल मौके पर पहुंचा और 108 एंबुलेंस की मदद से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया।

जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्ट मार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृत युवक तीन भाइयों में सबसे छोटा था और परिवार को आर्थिक स्थिति से उभारने में अपना योगदान देता था। युवक की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।

संबंधित समाचार