कांग्रेस सरकार आई तो परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए की सम्मान राशि: CM गहलोत
जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बुधवार को कहा कि राज्य में कांग्रेस सरकार के सत्ता में वापस आने पर एक करोड़ पांच लाख परिवारों को पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर दिया जाएगा और परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपये की सम्मान राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा, “हमारी सरकार आई तो एक करोड़ पांच लाख परिवारों को पांच सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। परिवार की महिला मुखिया को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की सम्मान राशि दी जाएगी।”
LIVE: Smt. @priyankagandhi addresses the public in Jhunjhunu, Rajasthan. https://t.co/Ju2UfqayNF
— Congress (@INCIndia) October 25, 2023
उन्होंने कहा ‘गृहलक्ष्मी गारंटी’ के रूप में परिवार की महिला मुखिया को सम्मान के रूप में किस्तों में 10,000 रुपये प्रति वर्ष मिलेंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी की मौजूदगी में झुंझुनू के अरड़ावता में जनसभा को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। राज्य की 200 सीटों के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।
ये भी पढ़ें- तेलंगाना में पूर्व विधायक राज गोपाल रेड्डी ने भाजपा छोड़ी, कांग्रेस में शामिल होने की संभावना
