बरेली: शहर के दो डिवीजन में लगाए जाएंगे 48 हजार स्मार्ट मीटर
बरेली, अमृत विचार। मीटर रीडिंग से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू होगा। इसके तहत शहर के दो खंडों में करीब 48 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटरों में बीते दिनों प्रदेश स्तर पर आई खराबी के बाद इसे लगाने का काम बंद कर दिया गया था। मुख्यालय …
बरेली, अमृत विचार। मीटर रीडिंग से निजात दिलाने के लिए स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू होगा। इसके तहत शहर के दो खंडों में करीब 48 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाएंगे। स्मार्ट मीटरों में बीते दिनों प्रदेश स्तर पर आई खराबी के बाद इसे लगाने का काम बंद कर दिया गया था।
मुख्यालय से लगाई गई रोक की समय सीमा शुक्रवार को समाप्त हो गई। रोक को आगे बढ़ाने के संबंध में मुख्यालय से कोई नए निर्देश भी नहीं आए। ऐसे में विभाग ने शनिवार से यह काम फिर से शुरू करने का फैसला किया है। अब तक शहरी क्षेत्र के डिवीजन एक और चार में कुल 54 हजार स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं।
बाकी बचे 48 हजार घरों में स्मार्ट मीटर लगाने के लिए भी सर्वे पूरा हो गया। रोक हटने के बाद विभाग ने स्मार्ट मीटर लगाने वाली कंपनी को काम शुरू करने के लिये निर्देशित किया है। कंपनी शनिवार से काम शुरू कर देगी।
“स्मार्ट मीटर पर लगी रोक की समय सीमा बढ़ने को लेकर कोई निर्देश नहीं मिले हैं। ऐसे में शनिवार से स्मार्ट मीटर लगाने का काम फिर से शुरू कर दिया जाएगा। इस संबंध में कंपनी को भी निर्देश दिए गए हैं।”— कर्म सिंह, अधिशासी अभियंता मीटर।
