लखनऊ : खेत में गिरे विमान के फ्यूल टैंक, सेना ने किये रिकवर 

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

लखनऊ, अमृत विचार। राजधानी से सटे बक्शी का तालाब इलाके में एयरफोर्स के विमान से दो फ्यूल टैंक बुधवार को खेत में गिर गए। ऊंचाई से गिरे इन टैंक के गिरने से जोर की आवाज हुई। जिसे सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई। जिस वक्त ये घटना हुई उस वक्त एयरफोर्स का एक विमान हवा में चक्कर लगा रहा था। 

इसकी सूचना मिलने पर एयरफोर्स के कई अधिकारी और स्थानीय पुलिस के जवान मौके पर पहुँच गए। मिली जानकारी के अनुसार एयरफोर्स ने दोनों फ्यूल टैंक को रिकवर कर लिया है। अधिकारियों की तरफ से कहा गया है कि सिस्टम खराबी से 2 ड्रॉप टैंक गिर गए थे। जबकि विमान की सुरक्षित लैंडिंग करवा ली गई है। 

ये भी पढ़ें -अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम पर CM योगी ने जताई खुशी, लिखा ये खास सन्देश  

संबंधित समाचार