रामनगर: बाहरी राज्यों से लाई जा रही लकड़ी से लदा ट्रक पकड़ा        

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। वन विभाग ने बाहरी राज्यो से लाए जा रहे अवैध प्रकाष्ठ को खास  रणनीति के तहत ट्रक समेत पकड़ने में सफलता प्राप्त की है। तराई पश्चिमी वन प्रभाग के प्रभागीय वनाधिकारी प्रकाश चंद्र आर्य ने बताया कि  क्षेत्र मे काफी समय से बाहरी राज्यों से अवैध प्रकाष्ट आने की सूचना प्राप्त हो रही थी। 

उक्त अवैध लकड़ी को स्थानीय आरा मशीनों और प्लाईवुड फैक्ट्रीयों द्वारा मंगवाया जा रहा था। इस प्रकरण अवैध रूप से लाये जा रहे प्रकाष्ट को पकड़ने हेतु तराई पश्चिमी वन प्रभाग द्वारा विशेष रणनीति के तहत घेराबंदी करते हुए बीती देर रात्रि लगभग 2.30 पर एक ट्रक जिसके पास पोपलर प्रकाष्ट का 100 कुंतल का रवन्ना था किन्तु गाड़ी मे जामुन, शीशम आदि प्रकाष्ट भरा हुआ  था। 

वाहन को अभिरक्षा मे लें कर हल्दुआ बेरियर पर खड़ा किया गया है। इस पूरे ऑपरेशन को वन सुरक्षा बल प्रभारी पीएस खनायत और उनकी टीम द्वारा अंजाम दिया गया। उन्होंने बताया यह प्रकाष्ठ कहा ले जाया जा रहा था इसकी भी पड़ताल की जा रही है।

संबंधित समाचार