‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ ने पद्मराजन ट्रस्ट के साथ हाथ मिलाया, साहित्यिक पुरस्कारों की घोषणा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

तिरुवनंतपुरम। टाटा समूह के स्वामित्व वाली ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ ने मलयालम उपन्यासों के लिए साहित्यिक पुरस्कार शुरू करने के मकसद से प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं लेखक पी. पद्मराजन के नाम पर स्थापित पद्मराजन ट्रस्ट के साथ साझेदारी की है। यहां बृहस्पतिवार को एक बयान में कहा गया कि एयरलाइन उद्योग में पहली बार इस अनूठे सहयोग का उद्देश्य मलयालम साहित्य को बढ़ावा देना है।

‘‘एअर इंडिया एक्सप्रेस टेल्स ऑफ इंडिया अवार्ड’’ के नाम से दिया जाने वाला यह पुरस्कार किसी होनहार लेखक के पहले उपन्यास को दिया जाएगा। बयान में कहा गया है कि यह पहल प्रतिभाशाली लेखकों के पहले प्रमुख काम को स्वीकार और उनका समर्थन करने की एयरलाइन की प्रतिबद्धता के अनुरूप है। इस सम्मान के शुरुआती प्राप्तकर्ता के. एन. प्रशांत हैं, जिन्हें उनके पहले उपन्यास ‘पोनम’ के लिए चुना गया है।

लेखक सारा जोसेफ की अध्यक्षता में एक प्रतिष्ठित जूरी ने उन्हें इस पुरस्कार के लिए चुना था। इसके अलावा पद्मराजन ट्रस्ट क्षेत्र के अन्य उत्कृष्ट व्यक्तियों को पुरस्कार प्रदान करेगा, जिनमें एम. मुकुंदन (सर्वश्रेष्ठ उपन्यास), लिजो जोस पेलिसरी (सर्वश्रेष्ठ निर्देशक), वीजे जेम्स (सर्वश्रेष्ठ लघु कहानी) और श्रुति सरन्याम (पटकथा) शामिल हैं।

बयान में कहा गया है कि केरल में युवा प्रतिभाओं को निखारने के प्रयास में ‘एअर इंडिया एक्सप्रेस’ पद्मराजन ट्रस्ट की साझेदारी में महत्वाकांक्षी फिल्म निर्माताओं और लेखकों के लिए कार्यशालाओं का आयोजन भी करेगा । बयान में कहा गया है कि यह पहल क्षेत्र में उभरती प्रतिभाओं को समर्थन और बढ़ावा देने के लिए एयरलाइन के समर्पण को दर्शाती है।

यह भी पढ़ें- भारत की आजादी और विभाजन की गवाह रही आठ प्रतिष्ठित महिलाओं का परिचय देती एक किताब 

संबंधित समाचार