प्रयागराज : ऑनलाइन गेम में पैसे डूबने पर युवक ने की खुदकुशी

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

प्रयागराज, अमृत विचार। जार्जटाउन थाना अंतर्गत मोहल्ले में किराए का कमरा लेकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने वाले 25 वर्षीय युवक ने गले में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। जानकारी होने के बाद उसे फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने परिवार वालों सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सुसाइड की वजह ऑनलाइन गेम में पैसे हारना बताया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक गाजीपुर जिले के खानपुर मैदहा गांव निवासी हरिशंकर शिक्षक है। उनके दो बेटों में बालेंद्र बड़ा था। वह जार्जटाउन में कुंदन गेस्ट हाउस के पास किराए के कमरे में रहकर पढ़ाई करता था। कुछ दिन पहले बड़ी बेटी चंद्रा बेटे का इलाज कराने के लोग आकर उसके कमरे में रुकी हुई थी।  देर रात में बहन ने बालेंद्र को फंदे से लटकता देखा। बहन के शोर मचाने की आवाज सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बालेंद्र को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुँचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर गाजीपुर से उसका परिवार भी पहुंच गया। 

परिजनों के मुताबिक, बालेंद्र को आनलाइन गेम खेलने की लत लगी थी। इसी गेम को खेलने के दौरान उसके 15 हजार रुपये डूब गए थे। पढ़ाई के लिए मिले पैसे डूबने के बाद वह काफी परेशान था। इस बारे में उसने पिता हरिशंकर को फोन पर बताया था। जिसके बाद पिता ने समझाया था। घर वालों ने दो पैसे भेजने की बात कही थी। लेकिन बालेंद्र परेशान होकर अपनी जान दे दी। जार्जटाउन थानाध्यक्ष राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि युवक के परिवार के लोगों ने आनलाइन गेम में पैसे डूबने से परेशान होने की बात कही है।

ये भी पढ़ें -अमेठी में मृत गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटा, वीडियो वायरल

संबंधित समाचार