बहराइच: ग्रामीणों ने कोटे के चुनाव का किया बहिष्कार, तहसील में किया प्रदर्शन

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

बहराइच, अमृत विचार। बोझिया गांव में शनिवार को कोटे का चयन हुआ, लेकिन काफी संख्या में ग्रामीणों को मतदान नहीं करने दिया गया। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान से मिलकर तहसील प्रशासन द्वारा उनके भाई का चयन किए जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। पुनः कोटे का चयन न करवाने पर डीएम कार्यालय के सामने धरने की चेतावनी दी है।

मिहींपुरवा तहसील अन्तर्गत ग्राम पंचायत बोझिया के सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान के संचालन के लिए नये कोटेदार का चयन होना था। इसके लिए शनिवार को ग्रामीणों ने मतदान किया। गांव के लोगों का कहना है कि ग्राम प्रधान ने एसडीएम से मिलकर डमी प्रत्याशी उतार दिया। इतना ही नहीं पूरे गांव के लोगों को मतदान नहीं करने दिया।

ऐसे में ग्राम प्रधान के भाई का चयन हो गया। ग्राम प्रधान के भाई का चयन होने से गांव के लोगों को खद्यान्न नहीं मिलेगा। सभी ने चुनाव का बहिष्कार करते हुए प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने प्रशासन पर प्रधान पक्ष की मदद करने का आरोप लगाया है। सभी का कहना है कि चुनाव रोके जाने के लिए एक दिन पूर्व उप जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिए जाने के बावजूद भी प्रशासनिक मिली भगत से कोट का चुनाव करवा दिया गया।

पुलिस प्रशासन की उपस्थिति में जिम्मेदार अधिकारियों की मिली भगत से प्रधान ने डमी कैंडिडेट को पराजित करवाकर भाई को कोटेदार बनवा दिया। नाराज लोगों ने तहसील के सामने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने खुली बैठक में मतदान के द्वारा दूसरे अधिकारी की तैनाती कर कोटा चयन की मांग की है। इस दौरान काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: WORLD CUP CRICKET 2023: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में आज भिड़ेंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, सीएम योगी भी देखेंगे मैच!

संबंधित समाचार