काशीपुर: डंपर सीज कर लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी पर माफियाओं ने किया पथराव, गाड़ी के शीशे हुए चकनाचूर
काशीपुर, अमृत विचार। खनन क्षेत्र से एक डंपर सीज कर लौट रहे तहसीलदार की गाड़ी पर माफियाओं ने पथराव कर दिया। पथराव में तहसीलदार की गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। खतरा भांपकर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी। सौभाग्य से इस घटना में किसी को चोट नही आई। तहसीलदार ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर दी है।
तहसीलदार पंकज चंदोला ने बताया कि शुक्रवार की रात वह टांडा दभौरा व जैतपुर घोसी में खनन वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। उनके साथ दो पीआरडी जवान अंकुर व विवेक भी थे। उन्होंने एक डंपर सीज कर एक क्रेशर में खड़ा करा दिया। इससे पूर्व 20 अक्तूबर को भी तहसीलदार ने चेकिंग के दौरान खनन लदे पांच डंपर सीज किए थे।
इस माह वह नौ वाहन सीज कर चुके हैं। लगातार खनन वाहन सीज होने से माफियाओं में हड़कंप है। तहसीलदार ने बताया कि अधिकांश वाहनों पर या तो नंबर प्लेट नही है या फिर नंबर प्लेट खुरची हुई होती हैं। डंपर सीज करने के बाद वह वापस लौट रहे थे कि जैतपुर रोड पर 50- 60 मोटरसाइकिल उनकी गाड़ी के पीछे लग गई।
कच्चे रास्ते से सड़क पर आते ही उनकी गाड़ी पर पत्थर आकर लगा। लेकिन इसके बाद एक के बाद एक कई पत्थर उनकी गाड़ी पर आकर गिरे। जिससे गाड़ी के शीशे चकनाचूर हो गए। खतरा भांपकर चालक ने गाड़ी दौड़ा दी।किसी तरह उन्होंने खुद को माफियाओं के चंगुल से बचाया।
तहसीलदार ने रात ही में जिलाधिकारी और एसडीएम को इस संबंध में जानकारी दी। उन्होंने शनिवार को आईटीआई पुलिस को तहरीर सौंपी है। आईटीआई थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर प्राप्त हो गई है। उच्चाधिकारियों के निर्देश पर कार्यवाही की जायेगी।
