लियोन फुटबॉल टीम की बस पर हमले के बाद फ्रेंच लीग मैच स्थगित, नौ लोग हिरासत में 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

पेरिस। फ्रांस की पुलिस ने लियोन फुटबॉल टीम और प्रशंसकों को लेकर जा रही बसों पर हिंसक हमले के बाद नौ लोगों को हिरासत में लिया है और अन्य संदिग्धों की तलाश जारी है। इस हमले में ल्योन टीम के कोच फैबियो ग्रोसो के सिर में चोट लग गयी जिसके बाद मार्सेले में फ्रेंच लीग का मैच स्थगित कर दिया गया। 

फ्रांस के मंत्री गेराल्ड डरमानिन ने बीएफएम टीवी पर कहा कि रविवार को रात हुए इस हमले में पांच पुलिस अधिकारी भी घायल हो गये। यह घटना वेलोड्रोम स्टेडियम के बाहर हुई जिसमें ‘प्रोजेक्टाइल’ से हमला किया गया और बस की खिड़कियां टूट गयीं।

कांच के टुकड़ों से कोच ग्रोसो घायल हो गये और उनके चेहरे से खून बहने लगा। क्लब के सहायक कोच राफाएल लोंगो भी इस दौरान घायल हो गये। ग्रोसो की आंख के ऊपर गहरी चोट आयी है जिस पर टांके लगाये गये। हालांकि नौ बार की चैम्पियन टीम के खिलाफ अनुशासनात्मक प्रतिबंध लगाने की संभावना नहीं है क्योंकि यह घटना स्टेडियम के बाहर हुई थी।

ये भी पढ़ें : World Cup 2023 : सूर्यकुमार का शानदार प्रदर्शन...हार्दिक पांड्या की वापसी पर कौन खिलाड़ी होगा टीम से बाहर, सामन आया ये नाम

 

संबंधित समाचार