बोलीविया का फैसला ‘आतंकवाद के सामने आत्मसमर्पण’: इजरायल

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

यरूशलेम। इजरायली विदेश मंत्रालय ने कहा कि इजरायल के साथ राजनयिक संबंध तोड़ने का बोलीविया का फैसला आतंकवाद और ईरान के प्रति समर्पण है। बोलीविया के उप विदेश मंत्री फ्रेडी ममानी ने मंगलवार को कहा कि गाजा पट्टी की स्थिति के बीच ला पाज़ ने इज़रायल के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने का फैसला किया है। 

इजरायल के साथ राजनयिक संबंधों में कटौती करने का बोलीविया सरकार का निर्णय आतंकवाद और ईरान में अयातुल्ला के शासन के प्रति समर्पण है।

मंत्रालय ने एक में कहा, “यह कदम उठाकर बोलीविया सरकार खुद को हमास आतंकवादी संगठन के साथ जोड़ रही है, इजरायल बोलीविया द्वारा आतंकवाद के समर्थन और ईरानी शासन के प्रति उसके समर्पण की निंदा करता है, जो उन मूल्यों की पुष्टि करता है जिनका बोलीविया सरकार प्रतिनिधित्व करती है।”

ये भी पढ़ें:- तूफान ओटिस के बाद मेक्सिको के अकापुल्को से 300 से अधिक विदेशियों को निकाला 

संबंधित समाचार