तूफान ओटिस के बाद मेक्सिको के अकापुल्को से 300 से अधिक विदेशियों को निकाला 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

मेक्सिको सिटी। मेक्सिको के रिसॉर्ट शहर अकापुल्को से कुल 305 विदेशियों का सफलतापूर्वक पता लगाने के बाद उन्हें सुरक्षित निकाल लिया गया। यह शहर तूफान ‘ओटिस’ से बुरी तरह प्रभावित हुआ था।

मैक्सिकन अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। मैक्सिकन विदेश मंत्रालय ने एक बयान में कहा, लोगों को उनके मूल देंशों और मेक्सिको में उनके राजनयिक प्रतिनिधियों के अनुरोध पर मांगा गया था। इसमें बताया गया, “ निकाले गये नागरिकों में जर्मनी, अर्जेंटीना, ब्राजील, चिली, कोलंबिया, स्पेन, जापान, पेरू और स्विटजरलैंड के साथ बेलीज, क्रोएशिया, यूनाइटेड किंगडम और उरुग्वे के नागरिक शामिल हैं।

” ओटिस, श्रेणी 5 का तूफान है, जिसने पिछले बुधवार को मैक्सिकन राज्य ग्युरेरो के प्रशांत तट पर हमला किया, जिससे मुख्य रूप से मेक्सिको के मुख्य पर्यटन स्थलों में से एक अकापुल्को के साथ-साथ राज्य के अन्य तटीय शहरों में गंभीर क्षति हुई।

ये भी पढ़ें:- London: भारतीय महिला की चाकू से गोदकर हत्या, भारतीय मूल का व्यक्ति गिरफ्तार

संबंधित समाचार