बहराइच: चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ तीन आरोपी गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

फखरपुर, बहराइच, अमृत विचार। फखरपुर पुलिस ने तीन लोगों को चोरी के 13 मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों के पास से एक किलो 800 ग्राम चरस बरामद हुआ है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। सभी मध्य प्रदेश राज्य के निवासी हैं।

फखरपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में मोबाइल चोरी की वारदात बढ़ गई थी। इसको देखते हुए पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा ने चोरों को पकड़ने के निर्देश दिए थे। एसपी के निर्देश पर प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक राज नारायण त्रिपाठी, एसआई अमित सिंह, शैलेंद्र कुमार यादव, हेड कांस्टेबल अखिलेश कुमार, अभय नंदन, संतोष कुमार और कमलेश कुमार की टीम आरोपियों पर नजर रख रही थी।

प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बुधवार को थाना क्षेत्र के मरौचा बौंडी मार्ग पर तीन लोगों को पकड़ा गया। इनके पास से चोरी के 13 मोबाइल बरामद किया गया। एक किलो 800 ग्राम चरस के साथ 1270 रुपए नकदी भी मिली। इनकी पहचान मध्य प्रदेश राज्य के ललितपुर जिला के महरौनी थाना क्षेत्र के ग्राम सिगेपुर निवासी विश्वास पुत्र देवी सिंह, भोपाल के बैरसिया गांव निवासी कोहिनूर पुत्र सिकरेती और बानूर पुत्र सिकरेती के रूप में हुई है। सभी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि सभी मजदूरी के बहाने क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे।

यह भी पढ़ें: प्रयागराज: सीएम योगी के लोकार्पण के बाद पुल में आई दरार के मामले में अखिलेश यादव ने कसा सरकार पर तंज

संबंधित समाचार