3 से 5 नवंबर तक चलेगा यशराज फिल्म फेस्टिवल, दिखाई जाएंगी Spy Thriller Movies
मुंबई। यशराज फिल्मस 03 से 05 नवंबर तक यशराज फिल्म फेस्टिबल करने जा रहा है,जिसमें यशराज फिल्मस से बैनर तले बनीं स्पाई यूनिवर्स की स्पाई थ्रिलर फिल्में दिखायी जायेगी। यशराज फिल्मस के बैनर तले बनी सलमान खान और कैटरीना कैफ की स्पाई थ्रिलर फिल्म टाइगर 3 जल्द ही रिलीज होने वाली है।
इस बीच अब यश राज फिल्म्स ने एक बड़ी घोषणा कर दी है।यश राज फिल्म्स एक फिल्म फेस्टिवल शुरू करने जा रहा है। 03 से 05 नवंबर तक यशराज फिल्मस स्पाई यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज करने जा रहा हैं।
यश राज फिल्म्स नेशनल सिनेमा चेन पीवीआर और आईनॉक्स के साथ यशराज स्पाई यूनिवर्स फिल्म फेस्टिवल को शुरू करेगा। देश के सभी प्राइम लोकेशन पर यश राज अपनी फिल्में रिलीज करेगा।टाइगर, टाइगर जिंदा है, वॉर और पठान रिलीज की जाएगी।
य भी पढ़ें : अभिषेक बनर्जी की फिल्म स्टोलन को जियो मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मिली सराहना
