हरदोई में पति ने करवा चौथ वाले दिन किया सुसाइड, कॉल पर पत्नी ने कही थी ये बड़ी बात  

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

हरदोई, अमृत विचार। करवा चौथ वाले दिन पत्नी अपने पति की दीर्घायु की कामना करते हुए करवा व्रत रखती है। लेकिन एक ऐसी भी पत्नी थी, जिसने मायके में बैठे-बैठे अपने पति को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि इतना तक बोल गई कि कैसा करवा व्रत ? पति को अपनी पत्नी की ऐसी बात इतनी बुरी लगी कि उसने कीटनाशक दवा खा कर आत्महत्या कर ली। मामला बिलग्राम कोतवाली के राजघाट चिरंजू पुरवा का बताया गया है।

बताया गया है कि राजघाट चिरंजू पुरवा निवासी 40 वर्षीय नन्हेलाल पुत्र छेदीलाल खेती-किसानी कर अपना और अपने परिवार वालों का पेट पाल रहा था। उसके परिवार में पत्नी आरती के अलावा दो बेटे और तीन बेटियां हैं। करीब एक महीने की बात है कि उसकी पत्नी आरती किसी घरेलू बात से खफा हो कर अपने मायके पिपरगांव कानपुर देहात चली गई।

नन्हेलाल के भाई रामशंकर ने बताया कि नन्हेलाल ने बुधवार को पत्नी आरती को फोन किया और उसे करवा चौथ का हवाला देते हुए घर लौट आने को कहा,उधर से पत्नी आरती ने पति को न सिर्फ खरी-खोटी सुनाई बल्कि ऐसा तक कह दिया कि कैसा करवा व्रत ? नन्हेलाल को पत्नी का इस लहजे में बोलना इतना खराब लगा कि उसने घर में रखी कीटनाशक दवा खा ली। जिससे उसकी हालत बिगड़ गई। घर वाले उसे आनन-फानन में पहले सीएचसी ले गए, वहां से उसे मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहां देर रात को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।  कोतवाली शहर पुलिस ने शव को अपने कब्ज़े में लेते हुए उसका पोस्टमार्टम कराया है। उधर बिलग्राम पुलिस का कहना है कि सारे मामले की जांच की जा रही है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें -प्रेमी के तलाश में दुबई से बस्ती पहुंची प्रेमिका, शुरू हुआ हाईवोल्टेज ड्रामा

संबंधित समाचार