हल्द्वानी: पति ने घर से निकाला तो पत्नी ने लिखाया मुकदमा
हल्द्वानी, अमृत विचार। दहेज के लिए पति ने पत्नी को घर से निकाल दिया। जिसके बाद पत्नी ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। पुलिस को दी तहरीर में फरहीन पत्नी फेसल अंसारी निवासी चौधरी कालोनी गौजाजाली बनभूलपुरा ने बताया कि उसकी शादी 28 सितंबर 2021 को हुई थी। कार की मांग को लेकर पति उससे मारता-पीटता था।
कहता अगर कार नहीं मिली तो तलाक दे दूंगा। पीड़िता गर्भवती हुई तो पति ने गर्भपात कराने के लिए कह दिया और बीती 5 जुलाई को पति ने यह कहकर घर से निकाल दिया कि 5 लाख रुपये या कार का इंतजाम किए बिना घर मत आना। मामले में पहले पीड़िता ने महिला हेल्पलाइन में गुहार लगाई। बात नहीं बनी तो अब मामले में पुलिस ने पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
