MP के बाद UP के कानपुर में भी पेशाब कांड, पुलिसकर्मी ने दुकान में की टॉयलेट, VIDEO VIRAL

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में पुलिसकर्मी का दुकान में पेशाब करते वीडियो वायरल।

कानपुर में पुलिसकर्मी का दुकान में पेशाब करते वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। हालांकि वायरल वीडियो की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।

कानपुर, अमृत विचार। ग्वालाटोली थानाक्षेत्र में सिविल लाइंस स्थित ग्रीन पार्क चौराहे के पास गुंडई का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक युवक ठेले के पास पेशाब करता दिख रहा है। विरोध पर आरोपी और उसके साथियों की दुकानदारों से कहासुनी हो रही है। एडीसीपी पूर्वी लखन सिंह ने कांस्टेबल हेमंत कुमार, लोकेश राजपूत को निलंबित कर दिया गया। साथ ही विभागीय जांच भी बैठा दी। 

पेशाब कर रहा युवक पुलिसकर्मी बताया जा रहा है। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। इस मामले को संज्ञान में लेकर एडीसीपी सेंट्रल आरती सिंह का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। 

सोमवार रात सिविल लाइंस में कान चेंबर के नीचे फास्ट फूड बेचने वालों और कुछ युवकों बीच विवाद हुआ था। दूसरा पक्ष पुलिसकर्मियों का बताया जा रहा था। एक पुलिसकर्मी द्वारा दुकानदार की दुकान के आगे पेशाब के विरोध पर दोनों पक्षों में कहासुनी के बाद मारपीट हुई थी। दुकानदारों का आरोप था कि कुछ देर बाद पुलिसकर्मी कुछ युवकों के साथ लाठी-डंडे, बेल्ट लेकर आये और मारपीट की।

यह सब ग्वालटोली पुलिस के सामने होता रहा। इस दौरान आरोपितों ने दुकानदारों की दुकानों का सामान भी पलटा दिया था। जिसके बाद दुकानदार एक जुट हुए और पुलिसकर्मियों को पीटा था। बाद में पुलिस चार लोगों को थाने ले गई थी लेकिन विभागीय लोगों की गलती देख किसी पर भी कार्रवाई नहीं की थी। ग्वालटोली थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि किसी पक्ष की ओर से थाने में कोई शिकायत नहीं की गई। तहरीर मिलती है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur Kushagra Murder: पुलिस अधिकारियों ने सिक्योरिटी गार्ड को किया सम्मानित, इतना दिया गया इनाम

 

संबंधित समाचार