Auraiya News: वन रेंजर और आरा मशीन संचालक में जमकर मारपीट, दोनों पक्षों ने दी तहरीर, देखें- VIDEO

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया में वन रेंजर और आरा मशीन संचालक में जमकर मारपीट।

औरैया के अजीतमल में वन रेंजर और आरा मशीन संचालक में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है।

औरैया, अमृत विचार। औरैया के अजीतमल में वन रेंजर और आरा मशीन संचालक में जमकर मारपीट हो गई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। हालांकि ऐसे किसी भी वीडियो की अमृत विचार डॉट कॉम पुष्टि नहीं करता है। दोनों पक्षों ने पुलिस को तहरीर दी है। एसपी ने कहा मामले की विभागीय जांच के साथ कानूनी कार्यवाही होगी।

अजीतमल कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत गड़िया निवासी लाल दुबे और वन रेंजर नरेंद्र रावत के बीच जमकर मारपीट हुई। लाल दुबे के पुत्र गोपाल द्विवेदी ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया कि गोपाल दुबे पुत्र अरुण कुमार दुबे निवासी- गढिया राय सिंह, थाना- अजीतमल, जिला औरैया का निवासी है तथा प्रयाग ईट उद्योग न्यामतपुर, अमावता का मालिक है और वन रेंज अधिकारी नरेन्द्र रावत वर्तमान में अजीतमल में तैनात है।

उनका आना जाना प्रार्थी के भट्टे पर था। वन रेंज अधिकारी के द्वारा प्रार्थी से आगरा मे मकान खरीदने व कुछ विभागीय कार्य हेतु रुपया उधार माँगा गया। कुछ समय बाद सारे पैसे वापस कर करने की बात भी हुई। लाल दुबे ने नरेन्द्र रावत के विश्वास मे आकर 28 लाख रुपये नगद व 54 हजार की ईंटे मिलाकर कुल 29 लाख रुपये वन रेंज अधिकारी को दे दिया।

रुपये के लेन-देन व ईंटो को देते समय भट्टे पर हरी सिंह सेंगर व गजेन्द्र सिंह गुर्जर मौजूद थे। पैसे वापस मांगने पर उसने साथ गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर कोई कानूनी कार्यवाही की तो झूठे मुकदमे मे तुझे जेल भिजवा देगे। वन रेंज अधिकारी ने अपनी पहुँच बहुत ऊपर तक बताते हुए धमकाया कि तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ पाओगे।

आरोप है कि शुक्रवार को करीब दोपहर 12 बजे के आसपास लाल दुबे वन विभाग के ऑफिस गए। अपनी उधारी के दस्तावेज पेश किए। रेंजर नें आगबबूला होकर अपने ऑफिस में ही लाल दुबे को खींच कर पीट दिया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा। हालांकि अमृत विचार डॉट कॉम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है।

पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने बताया कि घटना की तहरीर दोनों पक्षों से प्राप्त हुई है। दोनों पक्षों का मेडिकल कराया गया है। मेडिकल रिपोर्ट में दोनों पक्षों को मामूली खरोंचें आना बताया गया है। उन्होंने कहा कि पूरी घटना की जानकारी डीएफओ को विभागीय जांच और कार्रवाई के लिए दे दी गई है।

ये भी पढ़ें- Kanpur: अब सड़क पर मिली गाय नगर निगम की होगी, महापौर प्रमिला पांडेय ने कहा- दबाव में न आएं, गाय जब्त करें

संबंधित समाचार