संजय सेतु पुल पर डंपर हुआ खराब, चार किलोमीटर तक जाम में फंसे कई वाहन

Amrit Vichar Network
Published By Jagat Mishra
On

जरवलरोड/ बहराइच, अमृत विचार। लखनऊ-बहराइच राजमार्ग पर रविवार सुबह घाघरा घाट पुल के बीच में एक डंपर वाहन खराब हो गया। इसके चलते लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर 4 किलोमीटर तक लंबा जाम लग गया बाराबंकी के रामनगर और बहराइच के जरवल रोड पुलिस की कड़ी मशक्कत के बाद जाम को हटवाकर आवागमन सामान्य किया गया। इस दौरान विभिन्न जनपद के यात्रियों को आवागमन में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा।

जरवल लोट थाना क्षेत्र के लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर संजय सेतु घाघराघाट पुल स्थित है। इस पुल से लखनऊ, बाराबंकी, बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर और नेपाल के यात्रियों का आवागमन होता है। रविवार सुबह 9:00 बजे पल पर एक डंपर वाहन अचानक खराब हो गया। वाहन खराब होने पर चालक ने नीचे उतरकर ट्रक को हटाने का प्रयास किया, लेकिन वह वाहन को नहीं हटा सका। इस पर लखनऊ और विभिन्न जनपद से आने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई। लखनऊ बहराइच राजमार्ग पर चार किलोमीटर लंबे जाम में रोडवेज बस, ट्रक समेत अन्य वाहन पर फंस गए। रोडवेज बस में बैठे यात्रियों को जम के चलते काफी समस्याओं का सामना करना पड़ा। 

बहराइच और बाराबंकी सीमा पर लंबा जाम देख दोनों जनपद की पुलिस जाम हटवाने के लिए आई। प्रभारी निरीक्षक जरवल रोड दद्दन सिंह ने बताया कि बाराबंकी के रामनगर और जरवल रोड पुलिस ने मिलकर जाम हटवा दिया है। अब आवागमन सामान्य हो गया है। उन्होंने बताया कि खराब डंपर को किसी तरह जेसीबी से खिंचवाकर पुल के एक साइड में लगवा दिया गया है।

ये भी पढ़ें -INDIA गठबंधन में आई दरार! अखिलेश यादव ने कांग्रेस पर साधा निशाना, बताया धोखेबाज पार्टी

संबंधित समाचार