हल्द्वानी: परिवार संग पुलिस के खिलाफ धरने पर बैठी आशा वर्कर
हल्द्वानी, अमृत विचार। देवर से प्रताड़ित होकर पुलिस से मदद की गुहार लगाई लेकिन जब पुलिस ने गुहार को अनसुना किया तो आशा वर्कर अपने परिवार के साथ बुद्ध पार्क में धरने पर बैठ गई। महिला ने लालकुआं पुलिस पर भी थाने से भगा देने का आरोप लगाया है।
काठगोदाम नई बस्ती में रहने वाली साहिमा पत्नी जमील सिद्दीकी ने बताया कि अंबेडकरनगर नई बस्ती लालकुआं में ससुराल है और वह खुद आशा वर्कर है। साहिमा का कहना है कि ससुराल में एक कमरे में उनका सामान रखा था। बीती 3 नवंबर को उनके देवर ने ताला तोड़ कर सामान घर से बाहर फेंक दिया।
विरोध करने पर देवर ने छेड़छाड़ की। लालकुआं कोतवाली में शिकायत करने गई तो पुलिस ने भगा दिया। एसएसपी कार्यालय में शिकायत दी और एसडीएम से गुहार लगाई लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद बुद्धपार्क में एक दिवसीय धरना है। साहिमा का कहना है कि कार्रवाई न हुई तो तीन दिन बाद वह फिर धरना देगी।
