बरेली: 55 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 30.70 लाख की अनुदान राशि

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

DEMO IMAGE

बरेली, अमृत विचार। बेहतर तरीके से उद्योग काे बढ़ावा देने के लिए सरकार की ओर से चलाई जा रही बाबा साहब आंबेडकर रोजगार प्रोत्साहन योजना के तहत इस बार 55 लाभार्थियों का चयन किया गया है। विभाग की ओर से चयनित लाभार्थियों की सूची शासन को भेज दी गई है। 30 लाख 70 हजार की अनुदान राशि खातों में भेजी जाएगी।

विकास विभाग ने लक्ष्य के सापेक्ष सामान्य जाति के 39 और अनुसूचित जाति के 19 लोगों का चयन किया है। 31 अक्टूबर तक चयन के बाद सूची भेज दी गई है। कार्यवाहक डीडीओ तेजवंत सिंह ने बताया कि योजना के तहत सामान्य जाति मद में 39 लाभार्थियों को 50 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान दिया जाएगा।

जबकि, अनुसूचित जाति/जनजाति के 19 लाभार्थियों को 70 हजार रुपये प्रति लाभार्थी की दर से अनुदान मिलेगा। लाभार्थियों के उद्योगों का टीम निरीक्षण कर सत्यापन करेगी। ब्लॉक स्तर पर लाभार्थियों की फाइलों को बैंकों को भेजा जा रहा है। अनुदान की राशि दो किस्तों में दी जानी है। पहली किस्त जल्द ही लाभार्थियों के खाते में भेजी जाएगी।

यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में आ रहे देहात के मरीज...कहां खपाई जा रही ARV, ADSIC ने CMO को भेजा पत्र

संबंधित समाचार