बरेली: अंडरग्राउंड बिजली लाइन पर पड़ा जेसीबी का पंजा, ड्राइवर झुलसा

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बगैर अनुमति लिए अंधाधुंध खुदाई का नतीजा, कई घंटे गुल रही बिजली

फोटो- नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत सेटेलाइट चौराहे से दौहरा रोड स्थित में लगे प्लांट तक पानी की पाइपलाइन बिछाने के दौरान जेसीबी से 11000 की बंच लाइन की परत कट गई।

बरेली, अमृत विचार। सेटेलाइट रोड पर रविवार को बगैर अनुमति के पानी की पाइप लाइन बिछाने के लिए की जा रही खुदाई के दौरान जेसीबी का पंजा बिजली की अंडरग्राउंड लाइन से टकरा गया। इससे अंडरग्राउंड लाइन क्षतिग्रस्त होने से इलाके की बिजली तो गुल हुई ही, करंट की चपेट में आकर जेसीबी ड्राइवर भी झुलस गया।

यह भी पढ़ें- बरेली: जिला महिला अस्पताल में डेढ़ साल से लिफ्ट खराब, मरीज खा रहे हिचकोले

नमामि गंगे परियोजना के तहत शहर के कई इलाकों में पानी की पाइप डाली जानी है। इसके लिए जहां-तहां खुदाई की जा रही है लेकिन जल निगम की ओर से खुदाई शुरू करने से पहले नियमों के मुताबिक न तो संबंधित विभागों की अनुमति ली जा रही है न पहले से अंडरग्राउंड लाइनों का ख्याल रखा जा रहा है।

रविवार को इसी वजह से बड़ा हादसा होने से बच गया। सेटेलाइट चौराहे से आगे खुदाई करते वक्त जेसीबी का पंजा अचानक बिजली की लाइन से टकरा गया। इससे जोरदार धमाके के साथ इलाके की बिजली गुल हो गई। जेसीबी में करंट दौड़ने से उसका ड्राइवर भी झुलस गया। पावर कॉरपोरेशन के एक्सईएन गौरव शुक्ला ने बताया कि खुदाई के दौरान क्षतिग्रस्त केबल को ठीक कराकर बिजली की सप्लाई चालू करा दी गई है। जेसीबी ड्राइवर को करंट लगने की जानकारी उन्हें नहीं दी गई।

बता दें कि जल निगम की इसी तरह की मनमानी की वजह से अब तक न सिर्फ लाखों का नुकसान हो चुका है बल्कि कई बार हादसे भी हो चुके हैं। कई बार खुदाई के दौरान गैस और बिजली की लाइनें कट चुकी हैं, इसके अलावा कई बार जल निगम के कर्मचारी नई बनी सड़कों पर भी खुदाई कर उन्हें खराब चुके हैं। मंडलायुक्त तक की ओर से चेतावनी दिए जाने के बावजूद यह सिलसिला अब तक रुकने में नहीं आ रहा है। इसकी वजह से कभी भी बड़ा हादसा होने की भी आशंका बनी हुई है।

यह भी पढ़ें- बरेली: स्वास्थ्य मेलों में भी बुखार के मरीजों की भरमार, ज्यादातर में डेंगू के लक्षण

संबंधित समाचार