बरेली: जिला महिला अस्पताल में डेढ़ साल से लिफ्ट खराब, मरीज खा रहे हिचकोले

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार। जिला महिला अस्पताल एनक्यूएएस (नेशनल क्वालिटी एश्योरेंस स्टैंडर्ड) के मानकों पर खरा उतर चुका है। किसी भी अस्पताल को यह प्रमाण वहां मिल रहीं उच्च स्तरीय सुविधाओं को लेकर दिया जाता है, लेकिन बीते साल से यहां लगातार अव्यवस्थाएं हावी हैं। अस्पताल के ओपीडी परिसर में लगी लिफ्ट करीब डेढ़ साल से ठप है, लेकिन अफसर इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

दरअसल, डेढ़ साल पहले दूसरे जनपदों के कर्मी यहां प्रशिक्षण लेने आए थे। प्रशिक्षण के बाद कर्मी अस्पताल से जाने के लिए लिफ्ट में चढ़े तो क्षमता से अधिक भार होने के चलते लिफ्ट में तकनीकी खराबी आ गई, जिसके बाद से लिफ्ट का संचालन ठप है।

इसलिए लगी थी लिफ्ट
लेबर रूम में प्रसव के बाद मरीजों को दूसरी मंजिल में बने वार्डों में शिफ्ट करने और उपकरण ले जाने के लिए लिफ्ट लगवाई गई थी, लेकिन अब मरीजों को स्ट्रैचर के माध्यम से रैंप से ले जाया जा रहा है। ऐसे में रैंप में चढ़ने के दौरान हादसे का डर रहता है।

यह भी पढ़ें- बरेली: 55 लाभार्थियों को जल्द मिलेगी 30.70 लाख की अनुदान राशि

संबंधित समाचार