बाराबंकी: इरम कालेज लखनऊ ने जीता वॉलीबॉल प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला

Amrit Vichar Network
Published By Sachin Sharma
On

देवा, बाराबंकी। रविवार को महिला वर्ग की बालीबाल प्रतियोगिता में फाइनल मुकाबला इरम कालेज लखनऊ ने जीता। पहला मुकाबला इरम कालेज लखनऊ व क्रिशचन कालेज लखनऊ के बीच खेला गया। रोमांचक मुकाबले में इरम कालेज ने 2-1 से जीत दर्ज की।

दूसरा मुकाबला क्रिशचन कालेज व लखनऊ विश्वविद्यालय के बीच हुआ।जिसमें क्रिशचन कालेज ने लखनऊ विश्वविद्यालय को 2-0 से हराया।फाइनल मुकाबला क्रिशचन कालेज व इरम कालेज के बीच खेला गया देर तक चले मैच को 2-1 से इरम कालेज ने जीत लिया।सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया।आयोजक रिजवान अहमद,मनोज चौधरी, दिवाकर गांधी, राकेश कुमार, मो जुबेर, कमलेश मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मंदिर से रोटी, रोजगार नहीं मिलता: स्वामी प्रसाद मौर्य

संबंधित समाचार