रुद्रपुर: राष्टपति की सुरक्षा में तैनात होगा भारी सुरक्षा बल...अचूक रहेगी सुरक्षा
रुद्रपुर, अमृत विचार। सात नवंबर को दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु आगमन को लेकर डीआईजी कुमा ऊं रेज योगेद्र सिंह रावत ने वीवीआईपी डयूटी में तैनात अधिकारियों और कार्मिकों के साथ बैठक की औ र ब्रीफिग कर सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी दी। उन्होंने आदेशित किया कि राष्ट्रपति की सुरक्षा अचूक रहे गी और लापरवाही बरतने वाले कर्मचारी पर विभागीय कार्रवाई की जाएंगी।
रविवार की शाम को पंतनगर विवि सभागार में हुई बैठक के दौरान डीआईजी योगेद्र सिंह रावत ने बताया कि पंतनगर विवि के दीक्षांत समारोह में राष्ट्रपति का आगमन प्रदेश के लिए गौरवशाली पल होते है। मगर उस कार्यक्रम को शांतिपूर्वक करवाना पुलिस प्रशासन की जिम्मेदारी है।
उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति की वीवीआईपी ड्यूटी के लिए पांच आईपीएस अधिकारी, सात एडिशनल एसपी,12 सीओ के अतरिक्त 16 एसएचओ, तीन ट्रैफिक इंस्पेक्टर ,पांच एसओ, 76 एसआई , 17 एलएसआई, 02 ट्रैफिक एसआई, 47 एडिशनल एसआई, 228 हेड कांस्टेबल , 392 कांस्टेबल, 54 लेडी कॉन्स्टेबल, 33 ट्रैफिक कर्मचारी, 04 कंपनी पीएसी व 02 बीडीएस टीम सहित करीब 800 पुलिस कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गई हैं।इस मौके पर एसएसपी मंजूनाथ टीसी,जिलाधिकारी उदयप्रताप सिंह,एसपी सिटी मनोज कत्याल,एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह,सीओ अनुषा बडोला आदि मौजूद रहे।
